Explore

Search

December 7, 2025 9:19 am

किस्मत के चमकते ही बीच उड़ान में छोड़ दी नौकरी……’फ्लाइट अटेडेंट की लगी 21 करोड़ की लॉटरी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

किसी भी उड़ान में एयर होस्टेस की भूमिका काफी ज्यादा अहम होती है. ऐसे में अब आप सोचिए कि आप फ्लाइट से कहीं जा रहे हैं, और एयर होस्टेस बीच उड़ान में इस्तीफे की बात करने लगे तो क्या होगा? ऐसा ही एक मामला इन दिनों खूब चर्चा में है. जिसके बारे में जानने के बाद हैरान हो जाएंगे. दरअसल एक एयर होस्टेस के साथ ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां उसकी किस्मत ने उसका साथ दिया और उसकी किस्मत चमक उठी और उसने हवा में ही अपना रिजाइन दे दिया.

किस्मत का कोई भरोसा नहीं है, ये कब आपकी जिंदगी को बदल दे इसके बारे में कुछ कहना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. किस्मत जब मेहरबान होती है तो आपको छप्पड़-फाड़कर इनाम देती है. ऐसी ही एक महिला के साथ हुआ जहां हवा में उसकी किस्मत ऐसी चमकी, जिसकी उसने अपने जीवन में कभी उम्मीद नहीं की थी. हम बात कर रहे हैं एक फ्लाइट अटेंडेट के बारे में जिसने ऑनलाइन कैसीनो गेम में 500 रुपये का दांव लगाया और 21 करोड़ की रकम जीत ली!

Char Dham Yatra: डॉक्टर से जानिए जरूरी टिप्स…….’दिल, डायबिटीज और जोड़ों के मरीज कैसे करें चार धाम यात्रा……

कैसे लगी इतनी बड़ी लॉटरी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर होस्टेस ने कैसीनो गेम में 500 रुपये लगाकर 21 करोड़ की रकम जीत ली, कैसिनो एक्सपोज्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कैसीनो डेज प्लेटफॉर्म एक लिमिटेड टाइम ऑफर चला रहा था, जिसमें इस महिला ने एक लाख रुपये की राशि जमा ₹1 लाख तक की जमा राशि पर 150% बोनस मिल रहा था. एयर होस्टेस बताती है कि इस गेम को खेलने के लिए पहले मैंने एक लाख लगाए उसे में दस और फिर 20 और देखते ही देखते मैंने अंत में ₹21,83,02,672 खाते में आ गए.

इस रकम को जीतने के बाद मैंने कैसीनो डेज की सपोर्ट टीम से संपर्क किया और उन्होंने मुझे कहा कि हां ये खबर सच है और आप अब एक करोड़पति बन चुकी हैं. इसके बाद महिला ने फ्लाइट का इंटरकॉम उठाया और एक अप्रत्याशित घोषणा कर डाली, जिसमें उसने कहा कि देवियों और सज्जनों, यह आपकी एयर होस्टेस बोल रही है और यह मेरी आखिरी फ्लाइट है. ये बात सुनते ही लोग घबरा गए लेकिन जब महिला ने अपनी कहानी बताई तो केबिन में मौजूद लोग चीयर्स करने लगे.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर