Explore

Search

October 15, 2025 2:57 pm

अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल……’पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPL 2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. 15 अप्रैल को हुए इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने जीती हुई बाजी गंवा दी और उसे 16 रनों से हार सामना करना पड़ा. अब इस टीम पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, मैच के दौरान दो खिलाड़ी गॉज टेस्ट में फेल गए, यानि उनका बैट अवैध पाया गया. लाइव मैच के दौरान सुनील नरेन और एनरिक नॉर्खिया के बल्लों की चौड़ाई नियमों के मुताबिक नहीं थी. इस सीजन ये पहला मामला है, जब किसी खिलाड़ी का बैट अवैध घोषित हुआ.

कैसे करें देखभाल…….’गर्मी में स्किन पर क्यों निकलते हैं ज्यादा पिंपल…….

अंपायर ने पकड़ी गलती

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम पहले बैटिंग करते हुए 111 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद कोलकाता की ओर से सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक इस छोटे से लक्ष्य को चेज करने के लिए उतरे. पारी की शुरुआत करने से पहले रिजर्व अंपायर सैयद खालिद ने सुनील नरेन के बल्ले की जांच की. इस दौरान बैट का सबसे मोटा हिस्सा अंपायर के मौजूद गॉज से नहीं गुजर रहा था और नरेन बैट साइज के टेस्ट में फेल हो गए और मजबूरन उन्हें अपना बैट बदलना पड़ा.

अंगकृष रघुवंशी के बैट की भी जांच हुई, लेकिन उनका बैट बिल्कुल नियमों के मुताबिक था. इसके बाद 16वें ओवर में जब एनरिक नॉर्खिया अंतिम विकेट के तौर पर उतरने वाले थे, तब ऑन-फील्ड अंपायर मोहित कृष्णदास और साईदर्शन कुमार ने उनके बैट की साइज का टेस्ट किया, जिसमें वो फेल हो गए. इसके बाद खेल को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. फिर रहमानुल्लाह गुरबाज नॉर्खिया के लिए दूसरा बल्ला लेकर आए, जो गॉज टेस्ट में पास हो गया. हालांकि, वो इसका इस्तेमाल नहीं कर सके, क्योंकि तुरंत बाद आंद्रे रसेल बोल्ड हो गए.

क्या है बैट का नियम?

पहले बैट की जांच ड्रेसिंग रूम के अंदर की जाती थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में देखा गया कि जांच मैदान पर ही की गई. वहीं बात करें नियमों की तो बैट के सामने वाले हिस्से की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए, वहीं उसके ब्लेड की मोटाई 6.7 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा बैट के किनारे की चौड़ाई 4 सेंटीमीटर और लंबाई 96.4 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर