auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 3:45 pm

आज पूरे राजस्थान में होंगे प्रदर्शन……..’नेशनल हेराल्ड केस में ED के ऐक्शन पर कांग्रेस का हल्ला बोल…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर तथा राज्य के प्रत्येक जिले में केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने एकजुट होकर विरोध जताएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी की इस कार्रवाई को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह महज कानूनी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह राज्य प्रायोजित दमन है। नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना और आरोपपत्र दाखिल करना सत्ता के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है।”

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक बयान में इस कार्रवाई को “बदले की राजनीति” बताया है और कहा है कि पार्टी इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगी। बयान में कहा गया, “हम भारत की आत्मा के लिए पहले भी लड़े हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। हमारे लिए सत्य, न्याय और संवैधानिक लोकतंत्र के मूल्य सर्वोपरि हैं। सत्यमेव जयते सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हमारा अटूट विश्वास है।”

Summer Recipes: गर्मियों में परिवार और दोस्तों के साथ Watermelon Ice Cream का आनंद लें…….

पार्टी को उम्मीद है कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी नागरिक इस संघर्ष में नैतिक समर्थन देंगे और एकजुट होकर संविधान एवं संस्थाओं की गरिमा की रक्षा करेंगे।

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस इसे केंद्र सरकार की “दमनकारी नीति” बता रही है, वहीं सत्तापक्ष इसे कानून सम्मत कार्रवाई करार दे रहा है। ऐसे में आज के प्रदर्शनों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login