Explore

Search

November 13, 2025 3:29 am

रॉबर्ट वाड्रा ने दिया ये जवाब…….’प्रियंका गांधी के पति की कब होगी राजनीति में एंट्री……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पति के राजनीति में आने को लेकर तरह-तरह की बातें चलती रहती हैं. रॉबर्ट वाड्रा खुद भी इसको लेकर कई बार अपनी राय रख चुके हैं. आंबेडकर जयंती के मौके पर जब उनसे सवाल किया कि आप सांसद कब बनेंगे और कब संसद में दिखाई देंगे. इस सवाल के जवाब पर वाड्रा ने अपनी खुलकर राय रखी.

व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं हमेशा चाहता था कि प्रियंका संसद में हों, अब वे वहां हैं, वे लोगों की चिंताओं को उठा रही हैं. किसानों के मुद्दे पर कोई बात नहीं होती, राहुल और प्रियंका उस पर बात करते हैं. लोग हमेशा मुझसे संसद जाने के बारे में पूछते हैं, देखते हैं, मैं कड़ी मेहनत करूंगा, जब कांग्रेस को जरूरत होगी, मेरे परिवार का आशीर्वाद होगा, मैं भी संसद में रहूंगा.

कैसे करें देखभाल…….’गर्मी में स्किन पर क्यों निकलते हैं ज्यादा पिंपल…….

वाड्रा ने कहा कि जब लोगों की इतनी इच्छा है तो इसके लिए जरूर पूरी मेहनत की जाएगी. वाड्रा के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी तरफ से संसद जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बस उन्हें कांग्रेस और गांधी परिवार के आदेश का इंतजार है.

राजनीति में आने को तैयार वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा की सदस्यता ग्रहण करने पर पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि प्रियंका के सांसद बनने से मेरा सपना हुआ पूरा. मैं भी सक्रिय राजनीति के लिए तैयार हूं. कांग्रेस जब चाहेगी तब मैं भी राजनीति में आ जाऊंगा. वाड्रा के हाल के दिनों के बयानो को देखे तो ऐसा लगता है कि उन्होंने राजनीति में एंट्री की तैयारी कर ली है.

वायनाड से सांसद हैं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी को राजनीति विरासत में मिली लेकिन उन्होंने पहली चुनाव में डेब्यू वायनाड उपचुनाव से किया और बंपर जीत हासिल की.साल 2020 में उन्होंने उत्तर प्रदेश की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव की जिम्मेदारी संभाली. सालों तक राजनीति से दूर रहने वाली प्रियंका गांधी अब पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर