Explore

Search

April 22, 2025 7:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नवाचार- मृत्यु भोज न कर जलाया शिक्षा का दीप ,विद्यालय विकास हेतु मुख्य सचिव को सौंपा 5 लाख रुपये का चैक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सवाई माधोपुर, 13 अप्रैल। जिला कलक्टर श्री शुभम चौधरी की प्रेरणा से जिले में संचालित “भविष्य की उड़ान” नवाचार के अंतर्गत जनसहभागिता के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरक पहलें निरंतर सामने आ रही हैं।
ऐसी ही एक अनुकरणीय मिसाल ग्राम चांदनहोली, तहसील बामनवास में देखने को मिली, जहाँ स्वर्गीय श्री बाबूलाल मीना की पुण्य स्मृति में उनके परिजनों ने सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए मृत्यु भोज का आयोजन नहीं किया, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शिक्षा के क्षेत्र में 5 लाख रुपये का योगदान दिया।
’भविष्य की उड़ान कार्यक्रम से प्रेरित होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मनोहर लाल मीना, सरपंच रामखिलाड़ी, उप प्राचार्य अमित कुमार मीना, प्रबुद्धजन ग्रामवासी रूपनारायण पटेल, ठण्डी मीना, घांसीलाल मीना, बृजलाल, जगराम टीटी, धर्मसिंह मीना एव राउमावि बिलोपा में कार्यरत अध्यापक ओम प्रकाश मीना की पहल से ग्राम चांदनहोली निवासी कुन्जीलाल मीना, रूपराम मीना, लेखराज मीना एवं राजेश मीना और इनकी माता मथुरी देवी ने अपने पिता व पति श्री बाबूलाल मीना की स्मृति में मृत्यु भोज के स्थान पर 5 लाख रूपये का चैक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदनहोली के कायाकल्य हेतु जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं जिला कलक्टर शुभम चौधरी सौंपा।
एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि से प्राप्त 5 लाख रुपये की राशि पर राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अंशदान के रूप में 7 लाख 50 हजार रुपये सहित कुल 12 लाख 50 हजार रुपये की राशि से विद्यालय में कक्षा-कक्ष निर्माण, सौंदर्यकरण तथा आवश्यक मरम्मत कार्य कराए जाएंगे।इसी कड़ी में ग्राम चाँदनहोली के भामाशाहों ने एक लाख रूपये की राशी का चैक विद्यालय विकास हेतु प्रदान किया ।
जिला कलक्टर श्री शुभम चौधरी ने सर्व समाज से अपील करते हुए कहा कि, “हमें मृत्युभोज जैसी रूढ़ियों से आगे बढ़कर, अपने परिजनों की स्मृति को शिक्षा जैसे पुनीत कार्यों से अमर बनाना चाहिए। इस सोच से न केवल किसी का नाम चिरस्थायी होता है, बल्कि समाज की नींव भी मजबूत होती है।”
इस प्रेरणादायी अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर