Explore

Search

October 15, 2025 12:56 pm

शार्दुल ठाकुर को कमेंटेटर्स पर आया गुस्सा, जी-भर कर निकाली भड़ास……’पहले अपने रिकॉर्ड देखें……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे. हालांकि, बाद में वह रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जुड़े और अब तक शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वह विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं और फिलहाल टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन ठाकुर कुछ मैचों में महंगे भी साबित हुए हैं, जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी हुई है. इसी मुद्दे पर शार्दुल ठाकुर ने कमेंटेटर्स पर जमकर अपनी नाराजगी जताई है. गेंदबाजी की आलोचना करने को लेकर उन्होंने कमेंटेटर्स पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्हें अपने खुद के रिकॉर्ड चेक करने के लिए कह दिया.

फलों का राजा: किन लोगों को नहीं पीना चाहिए……’गर्मियों में मैंगो शेक पीने के फायदे और नुकसान…..

शार्दुल ठाकुर ने क्या कहा?

शार्दुल ठाकुर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया के महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने गेंदबाजों की आलोचना करने वाले कमेंटेटर्स पर निशाना साधा. ठाकुर ने कहा,”आलोचना तो हमेशा होती रहेगी, खासकर कमेंटेटर्स की तरफ से. स्टूडियो में बैठकर गेंदबाजी पर टिप्पणी करना आसान है, लेकिन वे मैदान पर खेलने वालों की मुश्किलें नहीं समझते. किसी की आलोचना करने से पहले उन्हें अपने ही रिकॉर्ड्स देखने चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा,”मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हमारी गेंदबाजी यूनिट ने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. कमेंट्री में अक्सर गेंदबाजों को लेकर कड़ी आलोचना होती है, लेकिन यह समझना जरूरी है कि आजकल क्रिकेट में 200+ स्कोर आम हो गए हैं. हमें इस बात का श्रेय मिलना चाहिए कि हमने दो बार अपने स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया. पिच अब बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल हो गई है, फिर भी हमने अच्छे प्रदर्शन से जीत हासिल की.”

सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन में पहले मैच से ही शानदार गेंदबाजी की है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. अब तक 6 मैचों में वह 11 विकेट ले चुके हैं और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पर्पल कैप की रेस में वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद (12 विकेट) से बस एक विकेट पीछे हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर