Explore

Search

January 17, 2026 8:39 am

क्‍या ट्रंप का सपना होगा पूरा……’टैरिफ से हर रोज कितना कमा रहा अमेरिका…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Trump Tariff: यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दुनिया के लगभग तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 9 अप्रैल यानी आज से लागू हो गया है. ट्रंप के इस टैरिफ नीति से तमाम देश खफा हैं, लेकिन सबसे ज्‍यादा नाराजगी चीन में है. दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर ने नया मोड़ ले लिया है, क्‍योंकि अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर 104% टैरिफ थोप दिया है. ऐसे में चाइनीज सामान अमेरिका में दोगुने से भी ज्यादा कीमत पर बिकेगा. ट्रंप की इस नई टैरिफ नीति का भले ही दुनियाभर में विरोध हो रहा हो, लेकिन यूएस राष्‍ट्रपति का कहना है कि इससे अमेरिका की कमाई में इजाफा हो रहा है.

एक्ने, टैनिंग और झुर्रियों से मिलेगी मुक्ति, रंगत भी निखरेगी……’गर्मी में खाएं और लगाएं यह हरी चीज…..

हर दिन कितनी हो रही कमाई?

ट्रंप का दावा है कि टैरिफ से अमेरिका की झोली भर रही है. हर दिन 2 बिलियन डॉलर यानी 17.2 हजार करोड़ रुपए की कमाई हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 तक टैरिफ से अमेरिका को हर साल 100 बिलियन डॉलर की कमाई हुई थी. ट्रंप ने इसे मजदूरों की जीत करार दिया. उन्‍होंने कहा कि वे वॉल स्ट्रीट के नहीं बल्कि आम लोगों के राष्ट्रपति हैं. उनका मानना है कि इस टैरिफ के लगाए जाने से अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत होगी.

किस देश पर कितना लगाया टैरिफ?

ट्रंप ने 2 अप्रैल की देर रात को रेसिप्रोकल टैक्‍स लगाए जाने की घोषणा की थी, जो 9 अप्रैल से लागू हो गया है. इससे पहले फरवरी में यूएस ने चीन पर 10% टैरिफ से शुरुआत की थी. मार्च में फिर इसे 10% बढ़ा दिया गया, जबकि अप्रैल में 34% और जोड़ा गया. जवाबी कार्रवाई में चीन ने भी यूएस पर 34% टैरिफ लगाया. ऐसे में ट्रंप ने कुल टैरिफ बढ़ाकर 104% टैरिफ लागू कर दिया है. ट्रंप के अलावा भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है, जबकि यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप ने करीब 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर