Explore

Search

October 15, 2025 3:20 am

सरकार ने बढ़ा दिया वन टाइम टैक्स…….’यूपी में अब नई कार और बाइक खरीदना हुआ महंगा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

UP One Time Tax: उत्तर प्रदेश में अब नई टू व्हीलर्स या फोर व्हीलर्स वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा. प्रदेश की ने नए वाहन पर लगने वाले वन टाइम टैक्स में इजाफा कर दिया है. टैक्स बढ़ाने के परिवहन विभाग के प्रस्ताव को योगी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. फिलहाल 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली चार पहिया नॉन एसी वाहनों पर 7 फीसदी की दर से टैक्स लगता था. अब इसमें एक फीसदी का इजाफा कर 8 फीसदी कर दिया गया है.

इसी तरह 10 लाख से कम कीमत वाली एसी गाड़ियों पर टैक्स को 8 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी कर दिया गया है. 10 लाख से ज्यादा की कीमत वाली गाड़ियों पर टैक्स को 10 फीसदी बढ़ाकर 11 फीसदी कर दिया गया है.

Health Tips: जानिए क्या हैं इसके नुकसान…..’बच्चे को बार-बार नेबुलाइजर देना सेहत पर पड़ सकता है भारी……

टू व्हीलर्स पर कितना बढ़ा टैक्स?

कैबिनेट ने टू व्हीलर्स में 40 हजार रुपये से कम कीमत वाले वाहनों पर 7 फीसदी का टैक्स बरकरार रखा है. लेकिन 40 हजार रुपये से अधिक की कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर अब 8 फीसदी की जगह 9 फीसदी वन टाइम टैक्स लगेगा. सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर कई तरह की छूट दे रही है, जिससे उसे 1,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है. टैक्स में बढ़ोतरी के बाद उसे 412 करोड़ रुपये की कमाई होगी. हालांकि, सरकार ने फोर व्हीलर्स टैक्सी वाहनों पर टैक्स घटाया है.

13 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

योगी सरकार ने मंगलवार को कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसमें प्रांतीय रक्षक दल (PRD) कर्मियों के दैनिक ड्यूटी भत्ते में लगभग 26 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद यह 395 रुपये से बढ़कर 500 रुपये हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया. इस वृद्धि का लाभ प्रदेश के 35 हजार PRD स्वयंसेवकों को मिल सकेगा.

कितना बढ़ेगा सरकार का खर्च?

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संवाददाताओं को बताया कि PRD जवानों का भत्ता 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. मौजूदा समय में प्रदेश में 34 हजार से अधिक PRD जवान तैनात हैं और इस बढ़ी हुई राशि का लाभ इन सभी जवानों को मिल सकेगा. खन्ना ने बताया कि इस वृद्धि से प्रदेश सरकार पर 75 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर