Explore

Search

November 13, 2025 7:50 am

बुरी तरह फेल होने के बाद अब रोहित शर्मा को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम हारी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का आईपीएल में बुरा हाल है. ये खिलाड़ी इस सीजन चारों मैचों में फेल साबित हुआ है. रोहित के फेल होने की वजह से मुंबई इंडियंस का भी बुरा हाला है. ये टीम पांच में से चार मैच हार चुकी है. बेंगलुरु के खिलाफ भी टीम जीता हुआ मैच गंवा बैठी. हालांकि इस बीच रोहित शर्मा को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. रोहित शर्मा को एक बड़ा सम्मान मिलने वाला है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड बन सकता है.

Health Tips: जानिए क्या हैं इसके नुकसान…..’बच्चे को बार-बार नेबुलाइजर देना सेहत पर पड़ सकता है भारी……

रोहित शर्मा के नाम बनेगा स्टैंड

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की काउंसिल की मीटिंग में चर्चा हुई कि वानखेड़े स्टेडियम का एक स्टैंड रोहित के नाम पर होना चाहिए. रोहित शर्मा मुंबई के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक हैं. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया दो आईसीसी टूर्नामेंट जीत चुकी है. ऐसे में अब उनका नाम सचिन, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की तरह वानखेड़े में दिखाई दे सकता है. वैसे सिर्फ रोहित के नाम पर ही चर्चा नहीं हुई है. उनके अलावा शरद पवार, विलासराव देशमुख, अजित वाडेकर, एकलाथ सोलकर, दिलीप सरदेसाई, पदमाकर शिवाल्कर, डाइना इडुल्जी के नाम पर भी चर्चा की गई है.

इस दिन होगा फैसला

वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड पर किसका नाम दर्ज होगा इसका फैसला 15 अप्रैल को हो सकता है. इस दिन एमसीए की एजीएम होने वाली है. बता दें वानखेड़े स्टेडियम के ईस्ट स्टैंड का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर दर्द है. वेस्ट स्टैंड विजय मर्चेंट के नाम है. नॉर्थ स्टैंड दिलीप वेंगसरकर और सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. वानखेड़े स्टेडियम की मीडिया गैलरी बाल ठाकरे के नाम पर है.2022 में एमसीए ने फैसला किया था कि स्टेडियम के अंदर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा लगाई जाएगी. अब देखना ये है कि रोहित शर्मा को ये सम्मान मिलता है या नहीं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर