मुद्रा योजना ने मंगलवार (8 अप्रैल) को 10 साल पूरे कर लिए है. इस दौरान सरकार का दावा है कि योजना के जरिए करीब 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के लोन दिए गए हैं. इसके तहत 52 करोड़ से ज्यादा गारंटी मुक्त लोन जारी हुए हैं. अहम बात यह है कि योजना के तहत 70 फीसदी से ज्यादा कर्ज महिलाओं को दिए गए हैं. और योजना के तहत बेहतर रिकॉर्ड रखने वाले लाभार्थियों को 20 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि योजना के तहत कैसे लोन लिया जा सकता है, कौन इसका पात्र है और कुछ ऐसे लोगों की कहानियां बताएंगे, जिन्होंने मुद्रा योजना का फायदा उठाकर अपनी जिंदगी बदली है.
Health Tips: खाली पेट इन फलों को खाने से बचें, नहीं तो बिगड़ सकती है सेहत!
क्या है मुद्रा योजना?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार की एक योजना है. इस योजना से छोटे बिजनेस करने वालों को 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. ये लोन उन छोटे उद्यमों के लिए है जो खेती से अलग काम करते हैं. उदाहरण के तौर दुकानदारी, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर या फिर पोल्ट्री, डेयरी, मधुमक्खी पालन जैसे काम. ये छोटे बिजनेस आमतौर पर अकेले व्यक्ति या पार्टनरशिप में चलते हैं. ब्याज की दर बैंक समय-समय पर तय करते हैं. यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों पर आधारित होती है.
आप कैसे कर सकते है आवेदन?
- बैंक या NBFC की ऑफिशियल वेबसाइट से लोन का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
- फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट को ऐड करें
- भरे हुए फॉर्म को बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करें. आपको एक रेफरेंस ID या नंबर मिलेगा.
- बैंक का कोई प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा. इसलिए रेफरेंस नंबर अपने पास रखें.
- फॉर्म और दस्तावेज चेक होने के बाद लोन मंजूर होगा और पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा.
इन लोगों ने बदली अपनी किस्मत
इस मौके पर प्रधानमंंत्री मोदी ने क्या कहां?
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना (PMMY) के लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज हम मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं. इस पहल ने लोगों को सशक्त करके उनके कई सपनों को साकार किया है. यह दर्शाता है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. हर मुद्रा ऋण अपने साथ गरिमा, आत्मसम्मान और नए अवसर लाता है’