Explore

Search

April 19, 2025 11:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ये हैं शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली पिक्चरें……’5 फिल्म, 3400 करोड़ कमाई और हिट की हैट्रिक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनका बॉलीवुड सफर साल 1992 में शुरू हुआ. आज 33 सालों बाद भी वो फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. शाहरुख ने अपने करियर में हिट फिल्मों की लाइन लगाई है. आज हम आपको शाहरुख की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से दो फिल्मों ने तो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.

जनिए क्या कहते एक्सपर्ट…….’एंडोमेट्रियोसिस के कारण बढ़ रहा मिसकैरेज होने का खतरा…..

जवान

शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है ‘जवान’. 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने किया था. शाहरुख की इस फिल्म ने दुनियाभर में 1150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

पठान

साल 2023 में ही जवान से पहले ‘पठान’ रिलीज हुई थी. पठान में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स भी अहम रोल में थे. जवान शाहरुख की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है. जवान ने दुनियाभर में 1050 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ये फिल्म भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का दर्जा अपने में सफल रही.

डंकी

शाहरुख ने पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस लूटने के बाद ‘डंकी’ से भी फैंस का दिल जीत लिया था. ये फिल्म भी साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे. राजकुमार और शाहरुख की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई डंकी ने 454 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी.

चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ भी काफी पसंद की गई थी. साल 2013 में आई इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में थीं. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. चेन्नई एक्सप्रेस ने वर्ल्डवाइड 422 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

हैप्पी न्यू ईयर

‘हैप्पी न्यू ईयर’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें शाहरुख के साथ सोनू सूद, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, दीपिका पादुकोण और विवान शाह ने भी काम किया था. फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 397 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म शाहरुख की पांचवी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर