Explore

Search

January 17, 2026 8:31 am

शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं 45 फीसदी तक के रिटर्न्स

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Stocks Market: शेयर बाजार इस समय उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. इसमें गिरावट है तो तेजी भी आती है. बीते शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई, जिसमें सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22% गिरकर 75,364.69 पर और निफ्टी 345.65 अंक या 1.49% गिरकर 22,904.45 पर बंद हुआ. बाजार में 1,081 शेयरों में बढ़त, 2,721 में गिरावट और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. चलिए अब आपको यहां चार ऐसी कंपनियों के बारे में जानकारी देते हैं जिनके शेयरों में 26% से 45% तक की बढ़त की हो सकती है.

Pregnancy Tips: हेल्दी और इंटेलिजेंट होगा बच्चा…….’प्रेग्नेंसी के दौरान इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल…..

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज

यह कंपनी एल्युमिनियम और कॉपर के उत्पादन और वितरण में कार्यरत है. मार्च 2025 तक इसका मार्केट कैप 1.34 लाख करोड़ था. बीते शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 598.50 रुपये थी, जो पिछले बंद से 8.31% कम थी. आनंद राठी ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो वर्तमान कीमत से 34% अधिक है. कंपनी का 5.2 अरब का कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान एल्युमिना, एल्युमिनियम (अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम), और कॉपर क्षमताओं को बढ़ाएगा. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 58,390 करोड़ था, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से 10% अधिक है, और नेट प्रॉफिट 60% बढ़कर 3,735 करोड़ हो गया है.

PTC इंडस्ट्रीज

यह कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑयल और गैस, एलएनजी, शिपिंग और मरीन जैसे क्षेत्रों के लिए उच्च-प्रेसिजन मेटल कास्टिंग्स बनाती है. मार्च 2025 तक इसका मार्केट कैप 20,719.15 करोड़ था. बीते शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 13,827.40 थी, जो पिछले बंद से 2% कम थी. ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 20,070 का टारगेट प्राइस दिया है, जो वर्तमान कीमत से 45% अधिक है. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 66.92 करोड़ था, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से 20.71% अधिक है, और नेट प्रॉफिट 76.24% बढ़कर 14.24 करोड़ हो गया है.

गेल इंडिया लिमिटेड

यह कंपनी प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण में कार्यरत है. मार्च 2025 तक इसका मैर्केट कैप 1.16 लाख करोड़ था. बीते शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 176.55 थी, जो पिछले बंद से 4% कम थी. ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 245 का टारगेट प्राइस दिया है, जो वर्तमान कीमत से 39% अधिक है. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 34,957.76 करोड़ था, और नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 3,867.38 करोड़ हो गया है.

इनॉक्स इंडिया लिमिटेड

यह कंपनी क्रायोजेनिक इक्विपमेंट के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और स्थापना में विशेषज्ञता रखती है. मार्च 2025 तक इसका मार्केट कैप 8,927.95 करोड़ था. बीते शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 983.65 थी, जो पिछले बंद से 4% कम थी. जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 1,240 का टारगेट दिया है, जो वर्तमान कीमत से 26% अधिक है. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 349 करोड़ था, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से 18.2% अधिक है, और नेट प्रॉफिट 17.4% बढ़कर 57 करोड़ हो गया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर