FD Interest Rate Decrease: हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंक YES बैंक और HDFC बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट में कटौती की है. YES बैंक ने सेलेक्टेड पीरियड्स के लिए FD इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25 फीसदी) की कमी की है, जबकि HDFC बैंक ने दो स्पेशल पीरियड्स के लिए FD रेट घटाई हैं. ये बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गए हैं. बैंकों के इस कदम से संकेत मिलता है कि आने वाले समय में अन्य बैंक भी FD इंटरेस्ट रेट कम कर सकते हैं. अगर आप FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको ताजा इंटरेस्ट रेट की जांच कर लेनी चाहिए.
YES बैंक की नई FD रेट
YES बैंक ने सेलेक्ट पीरियड्स के लिए FD इंटरेस्ट रेटमें 0.25 फीसदी (25 बेसिस पॉइंट्स) की कमी की है. अब बैंक 3.25 फीसदी से 7.75 फीसदी तक की इंटरेस्ट रेट दे रहा है, जबकि पहले यह 3.25 फीसदी से 8 फीसदी थी. बैंक की नई इंटरेस्ट रेट ₹3 करोड़ से कम की FD पर लागू होंगी. YES बैंक में फिलहाल सबसे अधिक इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी मिल रही है, जो 12 महीने से 24 महीने से कम की अवधि वाली FD पर लागू होगी.
HDFC बैंक की नई FD रेट
HDFC बैंक ने दो स्पेशल पीरियड्स के लिए FD इंटरेस्ट रेट में कटौती की है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी हुई है. अब 2 साल 11 महीने से 35 महीने की FD पर इंटरेस्ट रेट 7.35 फीसदी से घटकर 7.00 फीसदी हो गई है, जबकि 4 साल 7 महीने से 55 महीने की FD पर इंटरेस्ट रेट 7.40 फीसदी से घटकर 7.00 फीसदी कर दी गई है.