Explore

Search

April 5, 2025 12:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लेकिन अनिकेत वर्मा के दम पर SRH ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 164 रनों का लक्ष्य…….’मिचेल स्टार्क ने खोला पंजा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अनिकेत वर्मा की तूफानी पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रविवार (30 मार्च) को विशाखापत्तनम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत खराब रही और 37 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद अभिनव ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े।

अभिनव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर में पहला अर्धशतक लगाया और 41 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की  मदद से 74 रन की पारी खेली। इसके अलावा क्लासेन ने 19 गेंदों में 32 रन बनाए। जिसकी बदौलत हैदराबाद 18.4 ओवर में 163 रन बनाए।

दिल्ली के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 3 विकेट और मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिया।

टीमें:

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा वियान मुल्डर

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा त्रिपुराना विजय

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर