Explore

Search

November 13, 2025 11:21 am

सरकार ने दिए जांच के आदेश…….’थाईलैंड में भूकंप से पलभर में जमींदोज 33 मंजिला इमारत का चीन कनेक्शन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने थाईलैंड में भी भारी तबाही मचाई। राजधानी बैंकॉक में एक 33 मंजिला निर्माणाधीन इमारत कुछ ही सेकंड में जमींदोज हो गई, जिससे धूल और मलबे का विशाल गुबार उठा और दर्जनों मजदूर इसके नीचे दब गए। इस हादसे की जांच शुरू हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इमारत बनाने वाली एक चीनी कंपनी है। बैंकॉक की गगनचुंबी इमारतों में यह अकेली इमारत थी, जो भूकंप में पूरी तरह ढह गई। इससे इसकी संरचनात्मक मजबूती पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

बैंकॉक में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, 32 लोग घायल हुए हैं और 83 मजदूर अब भी लापता हैं। रेस्क्यू टीमें भारी गर्मी के बीच मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटी हैं। थर्मल इमेजिंग ड्रोन के जरिए कम से कम 15 लोगों के जिंदा होने का संकेत मिला है। अब तक 8 शव निकाले जा चुके हैं।

क्यों गिरी यह इमारत? चीनी कंपनी कटघरे में

यह इमारत थाईलैंड के स्टेट ऑडिट ऑफिस की थी और इसे दो अरब baht (45 मिलियन पाउंड) की लागत से बनाया जा रहा था। यह परियोजना थाईलैंड की कंपनी ‘Italian-Thai Development Plc (ITD)’ और चीन की ‘China Railway Number 10 (Thailand) Ltd’ संयुक्त रूप से बना रही थी। China Railway Number 10 (Thailand) Ltd असल में चीन की सरकारी कंपनी ‘China Railway Number 10 Engineering Group’ की सहायक कंपनी है, जिसकी इस प्रोजेक्ट में 49% हिस्सेदारी है।

जानिए क्या है सुंदरता का पैमाना…….’टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं में दीपिका पादुकोण……

चीन की कंपनी पर पहले भी उठे सवाल

इस कंपनी की स्थापना 2018 में हुई थी और यह रेलवे, ऑफिस बिल्डिंग और सार्वजनिक सड़कों जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम करती है। लेकिन हालिया वित्तीय रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी भारी घाटे में चल रही थी। 2023 में इसे 199.66 मिलियन baht का नुकसान हुआ, जबकि इसकी राजस्व आय 206.25 मिलियन baht थी और खर्च 354.95 मिलियन baht पहुंच गया था।

जांच के आदेश, 7 दिन में रिपोर्ट

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री अनुटिन चार्नवीराकुल ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। विशेषज्ञों की एक समिति को 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस इमारत की डिजाइन और निर्माण में कोई गड़बड़ी थी? या फिर चीनी कंपनी ने घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया था?

गौरतलब है कि भूकंप ने सबसे ज्यादा म्यांमार में तबाही मचाई। अब तक 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर