Explore

Search

October 15, 2025 12:57 pm

गुस्साए लोगों ने रोड किया ब्लॉक…….’जयपुर में तेजाजी मंदिर में तोड़-फोड़…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के जयपुर में वीर तेजाजी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना सांगानेर थाना के प्रताप नगर मंदिर की है. देर रात असामाजिक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में मूर्ति में जाकर तोड़-फोड़ की.

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस बीच सर्व समाज के लोगों ने यहां पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. मंदिर में तोड़-फोड़ की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. गुस्साए लोगों ने मंदिर के सामने जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया.

घर पर बनाएं सनस्क्रीन लोशन, त्वचा रहेगी खिली-खिली…….’अब तेज धूप से नहीं होगी टेनिंग….

ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

यहां पर गुस्साए लोगों की वजह से ट्रैफिक जाम करने की वजह से मौके पर आने वाले लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ा. तीन घंटे तक लोगों ने रोड को ब्लॉक करके रखा. पुलिस वालों ने काफी देरतक लोगों को समझाया कि वो अपने-अपने जगह से हट जाएं, ताकि ये जाम खत्म हो सके.

फिर, बाद में पुलिस ने भीड़ को मैनेज करने के लिए रूट डायवर्जन किया, जिससे एक-एक करके लोग वहां दूसरे रास्ते से गए. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाकर स्थिति को नियंत्रित किया है.

तेजाजी की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

इस मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद उपजे जन -आक्रोश के बाद एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगो के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने को तैयार थे.

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने RLP कार्यकर्ताओं व जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है. पुलिस -प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए RLP कार्यकर्ताओं सहित अन्य युवाओं को तत्काल रिहा करें. तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर