Explore

Search

October 16, 2025 12:34 am

बोले- किसी के पास नहीं होगा काम…….’Elon Musk ने AI को लेकर की बडी बात कह डाली…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जाने-माने अरबपति और Tesla के सीईओ एलन मस्क हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। कभी एक्स को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते एलन सुर्खियों में रहते हैं। इस बार एलन मास्क ने एआई को लेकर बड़ी बात कह डाली है। हालिए में मस्क ने कहा कि आने वाले सालों में एआई सारी नौकरियों को खत्म कर देगा।

ये घरेलू उपाय आयेंगे काम…….’गर्मियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान…..

पेरिस एक ईवेंट में एलन ने कहा?
दरअसल, पेरिस के एक ईवेंट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा कि दुनिया में किसी के पास काम नहीं बचेगा। इंसान बस शौक के तौर पर ही नौकरी करेगा। आपको बता दें कि, पिछले काफी समय से ऐसा डर जताया जा रहा है कि AI इंसानों की जगह ले लेगा।
मस्क ने आगे कहा कि ऐसी स्थिति में दुनिया को यूनिवर्सल हाई इनकम के सिस्टम की जरुरत होगी ताकि लोगों के पास जीने के लिए पर्याप्त संसाधन हो। वह पहले भी एआई में तेजी से हो रहे विकास को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। मस्क ने यह भी दोहराया कि AI को सच का पता लगाने और मानवता के कल्याण के लिए तैयार किया जाना चाहिए।
Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर