Explore

Search

October 15, 2025 9:48 pm

JDA ने तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च कीं: गंगा विहार, यमुना विहार, और सरस्वती विहार, आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक चलेगी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

JDA New Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर में घर का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी दी है। JDA जल्द ही तीन और आवासीय योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार तीनों योजनाएं 27 मार्च को लॉन्च हो सकती हैं। जिसके लिए आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे।

जेडीए तीनों योजनाओं को गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार नाम से लॉन्च करेगी। लॉन्च होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जो पांच मई तक चलेगी। बता दें, जेडीए ने अभी हाल ही 3 आवासीय योजनाओं के लिए लॉटरी निकाली थी। जिसमें 756 परिवारों का सपना पूरा हुआ।

कहां-कौन सी आवासीय योजना प्रस्तावित
गंगा विहार आवासीय योजना ग्राम बस्सी में विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए आरक्षित दर 14000 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना में 45 वर्ग मीटर तक के 131 प्लॉट, 46 से 75 वर्ग मीटर तक के 36 प्लॉट और 76 से 120 वर्ग मीटर तक के 65 प्लॉट प्रस्तावित है।
यमुना विहार आवासीय योजना चाकसू के काठावाला में विकसित की जाएगी। जिसकी आरक्षित दर 15500 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना में 45 वर्ग मीटर तक के 43 प्लॉट, 46 से 75 वर्ग मीटर तक के 66 प्लॉट, 76 से 120 वर्ग मीटर तक के 74 प्लॉट, 121 से 220 वर्ग मीटर तक के 11 प्लॉट और 221 वर्ग मीटर से अधिक के 38 प्लॉट प्रस्तावित है।
सरस्वती विहार आवासीय योजना दौलतपुरा के ग्राम डाबरी में विकसित होगी। जिसकी आरक्षित दर 11000 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना में 45 वर्ग मीटर तक के 95 प्लॉट, 46 से 75 वर्ग मीटर तक के 74 प्लॉट, 76 से 120 वर्ग मीटर तक के 66 प्लॉट, 121 से 220 वर्ग मीटर तक के 48 प्लॉट और 221 वर्ग मीटर से अधिक के 30 प्लॉट प्रस्तावित है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर