Explore

Search

March 19, 2025 3:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी……..’सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बंपर तोहफा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों को लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान का इंतजार है. अब उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. Dearness Allowance (DA) कर्मचारियों के लिए कहलाता है, जबकि पेंशनर्स के लिए इसे Dearness Relief (DR) कहा जाता है. इस बढ़ोतरी का फायदा सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा.

थकान कम करने और नींद सुधारने के पांच नुस्खे!

DA बढ़कर 55% होने की संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की ओर से 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है. जिससे यह 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगी. महंगाई भत्ता बढ़ती महंगाई से निपटने में मदद करने के लिए हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में दिया जाता है. यह वेतन का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और बेसिक सैलरी का एक निश्चित प्रतिशत होता है.

आपको एक उदाहरण के तौर पर बताएं तो, अगर किसी कर्मचारी की मूल वेतन 1 लाख रुपए है तो 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद DA 55 हजार रुपए हो जाएगा. इस बढ़ोतरी से सरकार कर्मचारियों को इन-हैंड सैलरी में सीधा फायदा मिलेगा.

सैलरी पर असर

एक एंट्री लेवल कर्मचारी जिसकी मूल वेतन 18 हजार रुपए है, उसे इस 2 प्रतिशत DA बढ़ोतरी से सीधा फायदा होगा. अभी के समय में 53 प्रतिशत DA के तहत कर्मचारी को 9,540 रुपए मिल रहा है. 2 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद DA बढ़कर 9,900 रुपए हो जाएगा, जिससे 360 रुपए की बढ़ोतरी होगी. अगर DA 3% बढ़ता है तो यह 10,080 रुपए तक पहुंच जाता और 540 रुपए की बढ़ोतरी होगी.

जुलाई 2024 में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

सरकार ने पिछली बार जुलाई 2024 में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी, जिससे DA 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हुआ था. अब एक और बढ़ोतरी की उम्नीद की जा रही है, जिससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर