auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 8:42 am

IPL 2025: खुल गया फिटनेस का राज…….’43 की उम्र में भी लंबे-लंबे छक्के कैसे मारते हैं एमएस धोनी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 में एक बार फिर सभी क्रिकेट फैंस की नजर एमएस धोनी पर रहने वाली हैं. साल 2019 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले धोनी 43 साल की उम्र में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मैदान पर उतरेंगे. इस उम्र में किसी भी खिलाड़ी के लिए इस लेवल पर क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. लेकिन धोनी इस बार भी पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं और ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में उनके कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए दिखाई दिए. ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि धोनी इस उम्र में भी युवा खिलाड़ियो को कैसे टक्कर दे रहे हैं? इसके बारे में हरभजन सिंह ने बड़ा खुलासा किया.

Menstrual Cycle: ये कारण हो सकते हैं! क्या आपको पीरियड्स के दौरान थकान और कमजोरी महसूस होती है……

43 की उम्र में गेंदबाजों पर कैसे कहर बरपाते हैं धोनी?

एमएस धोनी इस बार बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी खेलेंगे. सीएसके ने उन्हें 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. वह इस सीजन के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. हरभजन सिंह ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए धोनी पर बड़ा बयान दिया. हरभजन सिंह ने कहा, ‘पिछले सीजन वह काफी शानदार थे. मैं हाल ही में अपने एक दोस्त की शादी में उनसे मिला था. वह बहुत फिट दिख रहे थे. मैंने उनसे पूछा कि क्या यह मुश्किल नहीं है, जो तुम कर रहे हो? उन्होंने कहा, ‘यह कठिन है, लेकिन यह इकलौती चीज है जो मुझे करना अच्छी लगती है. मैं इसका आनंद लेता हूं.’ आप जानते हैं, वह दूसरों की तुलना में कुछ बेहतर कर रहे होंगे. वह अभी भी हावी हैं.’

हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘वह सीजन की शुरुआत से पहले 2-3 महीने तक प्रैक्टिस करते हैं, उन्हें बहुत सारी गेंदों का सामना करना पड़ता है. वह प्रैक्टिस में सबसे पहले आते हैं. आप जितनी ज्यादा गेंदें खेलते हैं, उतनी ही आपको वह टाइमिंग मिलती है और उतना ही आपको वह फ्लो मिलता है. वह लगातार बल्लेबाजी करते रहते हैं. चेन्नई में वह 2-2, 3-3 घंटे बल्लेबाजी करते हैं. यही बात मायने रखती है. वह मैदान पर आने वाले पहले व्यक्ति होते हैं और जाने वाले आखिरी होते हैं. इस उम्र में, यही अंतर है.’

आकाश चोपड़ा ने धोनी को बताया ईमानदार

आकाश चोपड़ा ने भी धोनी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह भी लगता है कि वह खुद के प्रति बहुत ईमानदार हैं. हम सभी चिल्लाते रहे कि अगर वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वह आगे बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आ सकते, लेकिन उनके दिमाग में फिट है कि वे 40 गेंदों तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login