पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस भेजा है. जिन्हें मुंबई इंडियंस ने चोटिल हमवतन लिज़ाद विलियम्स के रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है. दरअसल, जनवरी में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण में डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी ने बॉश को अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की एक फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह कॉर्बिन बॉश को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इससे अब पीसीबी ने नाराजगी जताई है. पीसीबी ने अपने बयान में कहा है की कॉर्बिन बॉश को अपने कार्यों को उचित ठहराना होगा और अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि, इसके बावजूद साउथ अफ्रीका का यह क्रिकेटर अपना फैसला नहीं बदलेंगे.
पीसीबी ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए अपने बयान में कहा की दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कानूनी नोटिस भेजा है. जिसमें ऑलराउंडर पर पीसीबी के साथ अनुबंध संबंधी दायित्वों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से भेजा गया है और खिलाड़ी से उनके प्रोफेशनल और अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने के उनके कदम को उचित ठहराने के लिए कहा गया है.
Health Tips: गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत……’सिरदर्द को हल्के में न लें!
बता दें की कॉर्बिन बॉश को पहली बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस बड़े लीग में खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है. ऐसे में बॉश किसी भी कीमत पर अपने हाथ से यह कॉन्ट्रैक्ट नही जाने देंगे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी कॉर्बिन बॉश मुंबई इंडियंस केप टाउन टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में इस टीम से उनका एक अलग जुड़ाव भी है. यही कारण है कि कॉर्बिन ने पीसीबी के बजाय आईपीएल में खेलने का विचार किया है.
कॉर्बिन बॉश के करियर की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 1 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें इनके नाम कुल मिलकर 7 विकेट हैं. इसके अलावा टी20 में अभी तक उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. बॉश एक तगड़े गेंदबाज हैं. जो 140 की ऊपर की गति से गेंदबाजी करते हैं. इसके अलावा निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकतें हैं.
