Explore

Search

March 17, 2025 2:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

Pak vs NZ T20i: गेंदबाजों को फोड़ा, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का बनाया कचूमर…….’61 बॉल में टारगेट पूरा, बल्लेबाजों को तोड़ा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. पहले मुकाबले में टॉस जीतकर जेकब डफी और काइले जेमिसन की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम ने पाकिस्तान को महज 91 रन पर समेट दिया और फिर 61 बॉल में लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट की बड़ी जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

चैंपियंस ट्रॉफी में हुई फजीहत के बाद पाकिस्तान की टीम का न्यूजीलैंड में बुरा हाल हो गया. टी20 सीरीज के पहले मैच में 1 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पाक टीम बड़ी मुश्किल से 18.4 ओवर में 91 रन के स्कोर तक पहुंची. खुशदिल शाह ने 30 बॉल पर 32 रन की पारी खेल टीम की लाज बचाई. कप्तान सलमान आगा 18 जबकि जहानदाद खान ने 17 रन बनाए. इन तीन बल्लेबाज के अलावा कोई भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया.

प्राकृतिक रंगों से स्वस्थ, सुंदर और सस्टेनेबल होली मनाने की पहल

डफी और जेमिसन की घातक गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के लिए काइले जेमिसन और जेकब डफी ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को तार तार कर दिया. डफी ने 3.4 ओवर की गेंदबाजी में 14 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं जेमिसन ने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 8 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को आउट किया. ईश सोढी ने दो विकेट चटकाए.

न्यूजीलैंड ने कूट डाला

पाकिस्तान से मिले 92 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने टिम सेईफर्ट की तूफानी पारी के दम पर 11वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. महज 29 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के की बदौलत टिम ने 151 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बना डाले. फिन एलन ने 29 रन बनाए जबकि टिम रॉबिन्सन ने 18 रन बनाकर मैच को 10.1 ओवर में खत्म कर दिया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर