Explore

Search

October 8, 2025 2:19 pm

RSSB ने किए बड़े बदलाव: भर्ती परीक्षा में अब्सेंट होने पर फ्रीज हो जाएगी SSOID, अभ्यर्थी से वसूला जाएगा जुर्माना…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan News: राजस्थान में 1 अप्रैल के बाद आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में अब्सेंट होने पर अभ्यर्थी की SSOID फ्रीज कर दी जाएगी. साथ ही उससे जुर्माना भी वूसला जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज (Alok Raj) ने बताया कि डमी कैंडिडेट्स को रोकने के लिए चयन बोर्ड ने यह सख्ती की है. इसके मुताबिक, जो अपात्र कैंडिडेट्स जानते बुझते फॉर्म भरते हैं, और फिर परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, उन्हें डिबार करने का भी प्रावधान है.

Health Tips: गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत……’सिरदर्द को हल्के में न लें!

अब प्रवेश पत्र में होंगे दो फोटो

इतना ही नहीं, अब आवेदन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में दी गई जानकारी मिसमैच होने पर भी अभ्यर्थी को अपात्र और डीबार घोषित कर दिया जाएगा. डमी कैंडिडेट की रोकने के लिए चयन बोर्ड ने परीक्षाओं के प्रवेश पत्र पर अब दो फोटो लगाने का फैसला किया है. पहली फोटो वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड की हुई होगी. जबकि दूसरी फोटो आवेदन के समय अपलोड की गई लाइव फोटो होगी. चेकिंग में दोनों फोटो मैच करने पर ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा.

आधार कार्ड से लिंक होगा आवेदन फॉर्म

1 अप्रैल के बाद होने वाली भर्ती परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन को आधार से लिंक किया जाएगा. अब परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले बायोमैट्रिक, फेस स्केन और आइरिश स्कैन के साथ-साथ ही आधार ऑथेंटिकेशन भी किया जाएगा. बोर्ड ने सलाह दी है कि अगर आधार कार्ड में संशोधन करवाना है तो में पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर ही आवेदन करें, वरना आगामी परीक्षाओं में आवेदन नहीं कर पाएंगे.

आवेदन विड्रॉल के लिए मिलेगा समय

ऑनलाइन आवेदन के बाद अगर कोई अभ्यर्थी अपना आवेदन विड्रॉल करना चाहता है तो वो परीक्षा के करीब एक महीने पहले उसे 3 दिन का समय दिया जाएगा.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन टीम की भी जिम्मेदारी

डेटा मिसमैच के बावजूद और किसी अभ्यर्थी का चयन होता है तो दस्तावेज सत्यापन करने वाली टीमों की भी जिम्मेदारी बनेगी. पिछली बार पीटीआई भर्ती में 1259 अभ्यर्थियों के डेटा मिसमैच के बावजूद नौकरी लगने का फर्जीवाड़े सामने आने के बाद बोर्ड ने यह सख्ती बरती है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर