Explore

Search

March 17, 2025 12:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

हूति विद्रोहियों पर ताबड़तोड़ हमले, 19 की मौत……..’Donald Trump ने यमन में कराई एयरस्ट्राइक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर यमन के हूति विद्रोहियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. इस सैन्य हमले में कम से से कम 19 लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों घायल हो गए. इस बीच ट्रंप ने चेताया है कि लाल सागर में जहाजों पर हमलों के जवाब में ‘नरक की बारिश होगी.’  बताया जा रहा है कि इन हमलों के पीछे गाजा में मानवीय मदद रोक जाने के विरोध में लाल सागर में इजराइल से जुड़े जहाजों पर हमले दोबारा से शुरू करने की धमकी हैं.

आपको बता दें कि इजराइल ने बीते तीन सप्ताह से गाजा में किसी भी तरह की ऐड पर बैन लगा दिया है. इसकी वजह से करीब 20 लाख लोगों पर भुखमरी का खतरा देखने को मिल रहा है. इस बीच हूतियों ने धमकी दी कि अगर यह रोक नहीं हटती है तो वह लाल सागर में दोबारा से हमले शुरू करेगा. इसके बाद ट्रंप ने यमन पर एयरस्ट्राक के आदेश दिए हैं.

इस पेड़ ने जीना किया मुहाल……’राजस्थान वालों सांस लेने पर मंडराया खतरा, हवा में घुल गया है जहर…….

दिसंबर में किया था आखिरी हमला

लाल सागर में हूतियों ने पिछली बार दिसंबर में हमला किया था. गाजा संघर्ष विराम के बाद हूतियों ने अपने हमले पर रोक दिए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन हमलों का आदेश देते हुए कहा कि यह हूति हमलों पर विराम लगाने के लिए किए गए. इसके साथ ही व्हाइट हाउस प्रशासन ने संकेत दिए कि यह एक लंबा अभियान हो सकता है.

व्हाइट हाउस ने एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि हमलों से पहले सालाना 25 हजार शिप लाल सागर से पास होकर निकलते थे. अब यह संख्या घटकर 10 हजार पहुंच चुकी है. इस दौरान यह भी सूचना मिली कि 2023 से अब तक अमेरिकी वाणिज्यिक जहाजों पर 145 बार हमले किए गए. आखिरी हमला दिसंबर में हुआ. ये आंकड़े ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले के हैं.

गाजा में इजरायल पर हमले जारी 

गाजा में संघर्ष विराम के बावजूद इजराइल का अटैक​ जारी है. हाल ही में हुए हमलों में बेत लाहिया में राहतकर्मियों और मीडिया कर्मियों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. हमास इन हमलों को सीजफायर का उल्लंघन  बताया रहा है. दूसरी ओर इजरायल सेना की ओर से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वे हमास पर बंधक रिहाई डील के लिए दबाव बनाने को लेकर गाजा में सीमित सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर