Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च, 2025 को सोने की स्मगलिंग के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अब नए अपडेट सामने आए हैं. रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों के सामने खुद स्वीकार किया कि दुबई से बेंगलुरु में सोने की स्मगलिंग करना उनका पहला एक्सपीरियंस था. रान्या ने ये भी खुलासा किया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोने की छड़ें छिपाना सीखा था.
Health Tips: गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत……’सिरदर्द को हल्के में न लें!
रान्या राव ने आगे कहा कि तस्करी के प्रयास से पहले दो सप्ताह तक उन्हें कई अज्ञात नंबरों से कॉल आ रहे थे. रान्या ने बताया कि उसने कहां और कैसे सोने छिपाया था. रान्या बोलीं, “सोना दो प्लास्टिक से ढके पैकेट में था. मैंने एयरपोर्ट के बाथरूम में सोने की छड़ें अपने शरीर से चिपका लीं थी. मैंने सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपा लिया. मैंने यूट्यूब वीडियो से यह करना सीखा. यह पहली बार था, जब मैंने दुबई से बेंगलुरु में सोने की स्मगलिंग की. मैंने पहले कभी दुबई से सोना नहीं खरीदा था.”