Explore

Search

March 13, 2025 4:50 am

Health Tips: गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत……’सिरदर्द को हल्के में न लें!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Health tips: बदलते मौसम में अगर सिरदर्द की समस्या है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह साधारण थकान से लेकर गंभीर बीमारी तक किसी भी बात का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं कि सिर के किसी खास हिस्से में दर्द किस तरह की समस्या का संकेत हो सकता है.

घी को गलत तरीके से खा रहे हैं लोग……..’दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल, कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक…..

साइनस (Sinus) 

माथे और चेहरे के आसपास दर्द को आमतौर पर साइनस सिरदर्द माना जाता है. साइनस संक्रमण के कारण माथे, गालों और आंखों के आसपास दबाव या दर्द की अनुभूति होती है. इसके साथ ही, नाक बंद होना और गंध महसूस न होना जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं.

माइग्रेन (Migraine) 

यदि आपके सिर के एक तरफ दर्द हो तो यह माइग्रेन का लक्षण हो सकता है. इसके अतिरिक्त, आपको मतली या उल्टी भी हो सकती है. हार्मोनल परिवर्तन, ऑक्सीजन की कमी या रक्त परिसंचरण की समस्याएं, या स्क्रीन पर बहुत अधिक समय बिताना आपके सिरदर्द का कारण हो सकता है.

सर्वाइकल (Cervical) 

यदि आपको गर्दन और सिर के पिछले हिस्से में दर्द हो तो यह न्यूरोजेनिक या सर्वाइकल लक्षण हो सकता है. इसके अलावा आपको चेहरे, माथे या आंखों में भी दर्द महसूस हो सकता है.

तनाव (Stress) 

यदि आपके पूरे सिर में दर्द हो रहा है, तो आपको उच्च रक्तचाप या मांसपेशियों की समस्या हो सकती है. इसके कारण आपको शरीर में थकान, घबराहट और बेचैनी महसूस हो सकती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर