PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार से दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस में हैं. इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री ने सिर सीवूसागर रामगूलाम बोटैनिकल गार्डन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत लगाया। इससे पहले, उन्होंने गुयाना यात्रा के दौरान भी इसी प्रकार की पहल की थी.
भारत में अब तक 1 बिलियन से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं
दरअसल, पीएम मोदी के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत में अब तक 1 बिलियन से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा, इस पहल का असर भारत के बाहर भी देखने को मिला है। इस पहल के तहत अब तक 136 देशों में 27,500 से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं, और पीएम मोदी स्वयं दो देशों में वृक्षारोपण में भाग ले चुके हैं.
मॉरीशस में पीएम मोदी ने मां के नाम लगाया एक पेड
दिल्ली में एक पेड़ लगाकर की थी इस अभियान की शुरुआत
इससे पहले पीएम मोदी ने 5 जून 2024 को दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी.
पीएम मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर मंगलवार को पोर्ट लुईस पहुंचे. सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया. भारतीय समुदाय की तरफ से पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समुदाय की महिलाओं ने ‘गीत गवई’ नामक पारंपरिक बिहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से उनका सम्मान किया.
