Axar Patel Captain Delhi Capitals: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली अभी तक अकेली ऐसी टीम है, जिसने अपना कप्तान नियुक्त नहीं किया है. पिछले दिनों केएल राहुल और अक्षर पटेल में से किसी एक को दिल्ली टीम की कमान सौंपे जाने की खबर थी. अब एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ही आईपीएल 2025 में DC की कप्तानी करने वाले हैं. पटेल ने कुछ आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, लेकिन उन्होंने कभी पूरे सीजन में किसी टीम की कप्तानी नहीं की है.
इस पेड़ ने जीना किया मुहाल……’राजस्थान वालों सांस लेने पर मंडराया खतरा, हवा में घुल गया है जहर…….




