Explore

Search

March 10, 2025 11:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चैंपियंस ट्रॉफी छोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस से चल दिए भारतीय कप्तान……..‘भूलना नहीं भूलते’ रोहित शर्मा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया। इसका नतीजा यह हुआ कि भारत ने एक और आईसीसी खिताब जीता। रोहित की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने 9 महीने में 2 ट्रॉफी जीत लिए हैं। 9 मार्च 2025 को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित ने 83 गेंदों पर शानदार 76 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड को हराकर टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया, लेकिन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

रोहित के भूलने की आदत से हर कोई जानता है, लेकिन वह ट्रॉफी उठाना ही भूल जाएंगे इसका अंदाजा किसी को नहीं होगा।रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों पर विराम लगाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस से चल दिए। चैंपियंस ट्रॉफी टेबल पर ही रखी रह गई। वहां मौजूद एक स्टाफ ने ट्रॉफी उठाकर भारतीय कप्तान को दे दी। रोहित के ट्रॉफी भूलने की यह क्लिप अब वायरल हो रही है। नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं।

Nora Fatehi: ‘डांसमेनिया’ कॉन्टेस्ट जीतकर बनाई जगह……’नोरा फतेही के साथ जयपुर की हर्षिता स्टेज पर लगाएंगी आग…..

रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे

न्यूजीलैंड को खिलाफ फाइनल में 83 गेंद पर 76 रन बनाने वाले रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। न्यूजीलैंड के 252 रन के टारगेट के जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वह सिर्फ 1 मैच हारी है। हालांकि, वह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल था।

रोहित शर्मा का वनडे करियर

रोहित शर्मा ने पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। 2007 में शुरू हुए वनडे करियर में रोहित ने अब तक 273 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 11,168 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है, जो उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। रोहित शर्मा ने 5 मैच की 5 पारियों में 36 के औसत से 180 रन बनाए। उन्होंने 21 चौके और 6 छक्के लगाए।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर