मोहम्मद शमी के रोजे को लेकर बयान देने वाले बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अब सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान वो रोजे नहीं रख पाए थे, उन्हें वो बाद में रख लें. अब मौलाना ने शमी की फैमिली को लेकर बयान दिया है.मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा, ‘मैं मोहम्मद शमी से कहना चाहता हूं कि मैच के कारण वे जो रोजे नहीं रख पाए थे, वो रोजे बाद में रख लें और अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि जिस तरह से उनके परिवार के लोगों ने शरीयत का मजाक उड़ाया, वो न करें. खुदा का खौफ और रसूल का खौफ रखें. कयामत के दिन जो जवाबदेही होगी उससे कोई भी शख्स बच नहीं सकता. मैं उनके लिए दुआ करता हूं कि वे देश का झंडा यू ही बुलंद करते रहें.
Menstrual Cycle: ये कारण हो सकते हैं! क्या आपको पीरियड्स के दौरान थकान और कमजोरी महसूस होती है……
रोजा न रखकर शमी ने किया गुनाह: मौलाना
मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि खेलना गलत नहीं है, लेकिन शमी को अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाना चाहिए. वह शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें. स्वस्थ रहते हुए भी मोहम्मद शमी ने पेय पदार्थ का सेवन किया. यह लोगों में गलत संदेश का प्रचार करता है. रोजा ना रखकर उन्होंने गुनाह किया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. शरीयत के मुताबिक शमी एक मुजरिम कहलाएंगे.
शमी की फैमिली ने क्या कहा था?
मौलाना बरेलवी के बयान से मचे बवाल पर शमी के फैमिली की प्रतिक्रिया भी आई थी. शमी के रिश्तेदार जैद ने कहा कि मुझे लगता है कि मौलाना साहब ने जो बयान दिया है वो बचकाना है. वो इसलिए क्योंकि आप मौलाना हैं और आपने ये नहीं पढ़ा कि इंसान सफर में है. मैच सहारनपुर या अमरोहा में तो है नहीं, दुबई में है तो सफर में इंसान रोजा छोड़ सकता है. मुझे लगता है कि ये टीआरपी का बयान है, ऐसे बयानों से उन्हें बचना चाहिए.
सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए मौलाना
क्रिकेटर पर बयान के बाद मौलाना को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. मोहम्मद शमी को इस मामले में खिलाड़ियों, नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों का भी सपोर्ट मिला. लोगों ने उन्हें सलाह दी कि ऐसी दकियानूसी लोगों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं.

Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप