Explore

Search

March 10, 2025 8:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IIFA 2025: एक्टर ने बताया कैसा लगा बेबो से मिलकर……..’बरसों बाद करीना कपूर से मिलकर शाहिद कपूर का दिल हुआ गार्डन-गार्डन!!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बीती रात शनिवार को राजस्थान में सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड शो आईफा 2025( IIFA 2025) की शुरुआत हुई। अवॉर्ड शो के कुछ दिन पहले ही सभी स्टार्स को राजस्थान बुलाया गया और एक मीटअप हुआ। इस मौके पर करीना कपूर( Kareena Kapoor) , शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) , विजय वर्मा( Vijay Verma) , करण जौहर, बॉबी देओल , कृति सेनन समेत कई स्टार्स साथ नजर आए। सबसे ज्यादा ध्यान उस मौके ने खींचा जब शाहिद कपूर और करीना कपूर ने एक-दूसरे को गले लगाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल भी हो रही है। अब इन्हीं सब बातों पर शाहिद कपूर ने जवाब दिया है।

इंटरनेट पर वायरल हुई ऐसी खबर, क्या है इस दावे की सच्चाई……..’क्या अमिताभ बच्चन और श्रेया घोषाल हिरासत में हैं…….

ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बात करते हुए शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) ने बताया कि उन्हें करीना( Kareena Kapoor ) से मिलकर कैसा लगा। शाहिद ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत नॉर्मल है, आज हम स्टेज पर मिले हैं, इसके अलावा भी हम दोनों मिलते रहते हैं यह कोई नई बात नहीं है। अगर लोगों को हमें साथ देखकर अच्छा लगता तो यह अच्छी बात है। बता दें कि करीना कपूर ने शाहिद को स्टेज पर देखते ही उन्हें गले लगाया था और दोनों स्टार्स ने लंबी बातें भी की थी।

बताते चले कि करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को बी-टाउन की बेस्ट जोड़ी कहा जाता था। एक समय था जब भी यह कपल स्क्रीन पर आता था फिल्मों का हिट होना तय था। लेकिन फिल्म जब वी मेट के दौरान शाहिद करीना का ब्रेकअप हो गया और फिर यह कभी साथ नजर नहीं आए। अब दोबारा से इन्हें साथ देखकर फैंस जब वी मेट पार्ट 2 की डिमांड कर रहे हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर