टीम इंडिया ने रविवार (10 मार्च) को न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 4 विकेट से हराया. यह तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी जीती. अब तक कोई भी अन्य टीम इस ट्रॉफी को तीन बार नहीं जीत सकी है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया को बधाई दी है.
राहुल गांधी ने लिखा है, ‘शानदार जीत, लड़कों! आप लोगों ने एक अरब से ज्यादा दिलों को गर्व से भर दिया है. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शानदार परफॉर्मेंस, सभी खिलाड़ियों का अपना-अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा वाकई प्रेरणादायक है. बधाई हो, चैंपियंस.’
इस पेड़ ने जीना किया मुहाल……’राजस्थान वालों सांस लेने पर मंडराया खतरा, हवा में घुल गया है जहर…….
कांग्रेस ने शेयर की जश्न की तस्वीरें
कांग्रेस पार्टी की ओर से भी इस दमदार जीत पर बैक टू बैक दो पोस्ट आए. पहले में लिखा है, ‘भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से हर देशवासी गौरवान्वित है. टीम के हर एक खिलाड़ी के उम्दा प्रदर्शन से टीम इंडिया ने ये मुकाम पाया है. इस शानदार सफलता के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने धाकड़ पारी खेली.’
अपने दूसरे पोस्ट में कांग्रेस ने रविंद्र जडेजा के उस विजय चौके का वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद पूरी टीम और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बैठे तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस झूमने लगे थे.
टीम इंडिया की धाकड़ जीत
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कीवी टीम ने धाकड़ शुरुआत भी की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को महज 251 रन पर रोक दिया. इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए जीत की नींव रख दी. यहां रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर ताबड़तोड़ 76 रन जड़े. वह ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुने गए. टीम इंडिया ने एक ओवर शेष रहते ही टारगेट को हासिल कर लिया.
