जयपुर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिवाज योग एवं नेचुरोपैथी संस्था एवं रोटरी क्लब ईस्ट के तत्वाधान में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान चैंबर भवन में रविवार को आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अलका गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव भारतीय जनता पार्टी, अतिविशिष्ट अतिथि के एल जैन, संगीता अग्रवाल, बिजनेस वूमेन मनीषा गुलयानी, कथक गुरु, राधिका चौहान ,सीईओ प्रचार ग्रुप होटल, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर शिवा लोहारिया, अध्यक्षता सुधीर पालीवाल,ने की मंच का संचालन राम गोपाल जैन और डॉक्टर शिवा लोहारिया ने किया और मौके पर रोटरी क्लब सचिव आनंद मेहरवाल, ओर संस्था के सभी सदस्य एवं अनेक लोग उपस्थित रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया अलका गुर्जर ने अपने भाषण में कहा कि इस भाग दौड़ की जिंदगी में योग अति आवश्यक है समय निकालकर योग के सभी आसान नियमित रूप से करने चाहिए सी ए राधिका चौहान ने नारी शक्ति के संस्कृति और स्वयं को संस्कार से सराबोर रखे बिजनेस वूमेन संगीता अग्रवाल ने संस्था को चेक देकर संस्था की आर्थिक मदद की सुधीर पालीवाल ने कार्यक्रम में धन्यवाद भाषण देकर सभी लोगों का आभार प्रकट किया|
|

Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur