नई दिल्ली. शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को पान मसाला का विज्ञापन करना भारी पड़ गया. जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में तीनों सितारों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. इस मामले में आयोग ने तीनों को नोटिस जारी किया है. शिकायतकर्ता ने केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए ‘विमल पान मसाला’ का प्रचार करने का आरोप लगाया है.
योगेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शाहरुख खान के अलावा अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.
तीनों सितारों को जारी हुआ नोटिस
जय देवगन, टाइगर श्रॉफ और शाहरुख खान पान मसाला ब्रांड ‘विमल पान मसाला’ के कथित भ्रामक विज्ञापन के लिए नोटिस जारी किया गया है. इस विज्ञापन में कथित तौर पर दावा किया गया है कि पान मसाले के प्रत्येक दाने में केसर होता है. योगेंद्र ने एक्टर्स पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए पान मसाला का झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है और कथित भ्रामक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
पहले भी दर्ज हो चुकी है शिकायत
इससे पहले राजस्थान के कोटा में सामाजिक कार्यकर्ता ने इंदर मोहन सिंह हानी ने तीनों एक्टर्स के खिलाफ उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया है कि एक्टर्स केसर युक्त पान मसाला का प्रचार कर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि युवा इन अभिनेताओं को अपना आदर्श मानते हैं और जब ये सितारे किसी उत्पाद का प्रचार करते हैं, तो उसका असर लाखों लोगों पर पड़ता है.
आलोचना के बाद अक्षय कुमार ने बनाई दूरी
यह पहली बार नहीं है, जब बॉलीवुड सितारे पान मसाला का विज्ञापन करने को लेकर विवादों में फंसे हैं. अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार विमल इलायची के विज्ञापन में एक साथ नजर आए थे, जिसे लेकर भारी विवाद हुआ था. हालांकि, जब लोगों ने आलोचना की, तो अक्षय कुमार ने विज्ञापन से दूरी बना ली थी.
