Explore

Search

October 29, 2025 10:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: दीया कुमारी बोलीं पर्यटन और फिल्म उद्योग को मिलेगा बढ़ावा…….’आईफा से राजस्थान को मिलेगा वैश्विक मंच……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर : राजधानी जयपुर में 8-9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स 2025 को लेकर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इसे राजस्थान के लिए गर्व की बात बताया है. उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है, जब आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन भारत में किया जा रहा है और राजस्थान को एक वैश्विक मंच मिलना एक बड़ी उपलब्धि है.

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आईफा अवॉर्ड्स जयपुर में आयोजित हो रहा है. यह राजस्थान के लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि इस आयोजन का प्रसारण पूरी दुनिया में होगा. हमने सभी सेलिब्रिटीज से अनुरोध किया है कि वे राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा करें और यहां की पर्यटन संभावनाओं पर बात करें. उन्होंने राजस्थान की खूबसूरती और पर्यटन को प्रमोट करने के लिए शॉर्ट फिल्में भी बनाई हैं, जो 8-9 मार्च को दिखाई जाएंगी. इससे फिल्म शूटिंग को भी बढ़ावा मिलेगा. राजस्थान में हर तरह की संभावनाएं मौजूद हैं और हम राज्य में पर्यटन को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही, राज्य में फिल्म और पर्यटन नीति भी लॉन्च की जाएगी.”

Food in Plastic Utensils: आपकी यह आदत आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होगी! क्या आप भी प्लास्टिक के बर्तनों में खाना खाते हैं……

सांस्कृतिक विरासत को मिलेगी पहचान : 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आईफा अवॉर्ड्स के दौरान राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी विशेष स्थान दिया जाएगा. दीया कुमारी ने कहा, 8-9 मार्च को यह कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू होगा. हमारी शर्त थी कि हमारे राज्य के लोक कलाकारों को इसमें प्रदर्शन का मौका मिले. इससे दुनिया को राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान देखने का अवसर मिलेगा. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इस आयोजन से राजस्थान में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. इस आयोजन से फिल्म निर्माताओं का ध्यान राजस्थान की ओर आकर्षित होगा, जिससे यहां पर और अधिक फिल्म शूटिंग होने की संभावना बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान की अपार संभावनाएं हैं और हम इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर