Explore

Search

November 27, 2025 7:28 pm

कॉन्क्लेव में बोले अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक……..”रूस से हथियार खरीदना बंद करे भारत’…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक ने कॉन्क्लेव 2025 में भारत और अमेरिका के संबंधों पर चर्चा करते हुए ब्रिक्स (BRICS) देशों द्वारा प्रस्तावित वैकल्पिक मुद्रा और भारत के रूस के साथ रक्षा व्यापार पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत को रूस से हथियर खरीदना बंद करना चाहिए.

लटनिक ने शुक्रवार को बताया कि किस प्रकार भारत द्वारा रूस से हथियारों की खरीद तथा ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) गठबंधन में उसकी भागीदारी, जिसने अमेरिकी डॉलर के स्थान पर वैकल्पिक मुद्रा लाने का विचार प्रस्तुत किया था, वाशिंगटन के साथ दिल्ली के संबंधों को प्रभावित करती है.

निदेशक राहुल कंवल से लटनिक ने कहा, “भारत BRICS में ‘I’ है, जो एक ऐसी मुद्रा बनाने की कोशिश कर रहा है जो वैश्विक आर्थिक मुद्रा के रूप में अमेरिकी डॉलर की जगह ले सके. ये चीजें वो प्रेम और स्नेह पैदा नहीं करतीं, जो हम भारत के लिए गहराई से महसूस करते हैं. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन चाहता है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार संबंध अधिक न्यायसंगत हों और दोनों देशों के बीच एक मजबूत और प्रभावशाली साझेदारी बने.”

कहा- ‘मैं इससे बाहर निकलना चाहती हूं’……..’इस पोर्न स्टार ने रमजान के दिनों में एडल्ट इंडस्ट्री से किया तौबा…..

भारत के रूस से रक्षा खरीद पर अमेरिका की आपत्ति

लटनिक ने इस बात पर भी जोर दिया कि रूस के साथ भारत के ऐतिहासिक रक्षा संबंधों को खत्म करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि भारत ने ऐतिहासिक रूप से रूस से अपनी सैन्य शक्ति का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है, और हमें लगता है कि इसे खत्म करने की जरूरत है.”

इसके अलावा उन्होंने इस बात को दोहराया कि भारत दुनिया के उन कुछेक देशों में शामिल है जो अमेरिकी सामानों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत को टैरिफ में व्यापक कटौती करनी होगी जिससे अमेरिका भारतीय बाजार में प्रवेश कर सके और दोनों देशों के बीच बराबरी पर व्यापार हो सके.

जब उनसे पूछा गया कि क्या कृषि उत्पादों पर टैरिफ कम करने से भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को राजनीतिक रूप से नुकसान नहीं होगा. लटनिक ने कहा, ‘कृषि उत्पादों को लेकर भारतीय बाजार को खुलना होगा. आपको स्मार्ट तरीके से व्यापार करना होगा. यह बिजनेस का तरीका नहीं है. भारत अपने टैरिफ को कम करे और अपने बाजार में अमेरिका को आने दे. यह कुछ बड़ा करने का समय है, केवल कुछ उत्पादों पर टैरिफ कम करने से काम नहीं चलेगा. स्मार्टली व्यापार करना होगा.’

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर