Explore

Search

November 13, 2025 10:58 am

IIFA 2025: एक रात की कीमत 2.50 लाख……’शाहरूख खान के लिए बुक हुआ सबसे महंगा सुईट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan News: बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) 2025 इस बार जयपुर में अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है. 8 और 9 मार्च को होने वाले इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के 100 से अधिक सितारे शिरकत करेंगे. जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाला यह इवेंट ग्लैमर, मनोरंजन और बड़े कलाकारों की मौजूदगी से जगमगाने वाला है.

Food in Plastic Utensils: आपकी यह आदत आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होगी! क्या आप भी प्लास्टिक के बर्तनों में खाना खाते हैं……

शाहरुख खान के लिए होटल का पूरा फ्लोर बुक, हाई-लेवल सिक्योरिटी

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 7 मार्च को जयपुर पहुंचेंगे और होटल हयात रिजेंसी के प्रेसिडेंशियल सुईट में ठहरेंगे. यह खासतौर पर उनके लिए बुक किया गया है, जिसकी एक रात की कीमत 2.50 लाख रुपए है. शाहरुख की सुरक्षा के लिए पूरा सेकेंड फ्लोर पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है और उनकी टीम के अलावा किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं है. उनका 3BHK इटालियन डिजाइनर सुईट शानदार सुविधाओं से लैस है. इसमें एक आलीशान ड्रॉइंग रूम, एक निजी लाइब्रेरी और भारतीय समकालीन कलाकृतियों की विशेष गैलरी शामिल है. शाहरुख के साथ उनकी फैमिली और करीबी टीम के सदस्य भी वहां रुकेंगे.

सितारों का जयपुर में जमावड़ा, माधुरी दीक्षित ने शुरू की रिहर्सल

आईफा अवॉर्ड्स के लिए 6 मार्च से ही सितारों का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया. सबसे पहले माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा जयपुर पहुंचे. माधुरी दीक्षित, जो अपनी ग्रेसफुल डांस परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं, ने गुरुवार को अपनी रिहर्सल शुरू कर दी. इस इवेंट में कई इंटरनेशनल गेस्ट भी शामिल होंगे. खासतौर पर ऑस्कर-विजेता फिल्म निर्देशक के साथ एक विशेष सेशन आयोजित किया जाएगा, जो इस अवॉर्ड शो को और भी खास बनाएगा.

सितारों के लिए लग्जरी इंतजाम और स्पेशल मेन्यू

IIFA के लिए हयात रिजेंसी, इंटरकॉन्टिनेंटल, नोवोटेल और मैरियट जयपुर जैसे पांच सितारा होटल बुक किए गए हैं. बॉलीवुड सितारों के लिए राजस्थानी और इंटरनेशनल फ्लेवर वाला एक खास गौरमेट मेन्यू तैयार किया गया है, जिसमें जयपुरी स्पेशल डिशेज भी शामिल हैं.

शाहरूख के अलावा, IIFA-2025 के लिए अन्य फिल्मी सितारे भी जयपुर पहुंच रहे हैं. आज फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, करण जौहर, श्रेया घोषाल और सचिन जिगर समेत कई फिल्म स्टार जयपुर पहुंच जाएंगे. फिल्म स्टार एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर आ रहे हैं.

जयपुरवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका है जब बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स एक मंच पर दिखेंगे. IIFA 2025 का यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन बल्कि जयपुर के लिए भी एक ऐतिहासिक और यादगार इवेंट बनने जा रहा है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर