RBI Liquidity: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है। आरबीआई ने बुधवार को कहा कि वह इस माह के दौरान खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा और लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये मूल्य के अमेरिकी अमेरिकी डॉलर/रुपये की अदला-बदली करेगा।
समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 फरवरी को केंद्रीय बैंक ने सिस्टम में दीर्घकालिक नकदी डालने के लिए 10 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य की अमेरिकी डॉलर/रुपये की अदला-बदली की थी जिसकी नीलामी में मजबूत डिमांग देखी गई।
Menstrual Cycle: ये कारण हो सकते हैं! क्या आपको पीरियड्स के दौरान थकान और कमजोरी महसूस होती है……
OMO खरीद नीलामी का होगा आयोजन
वर्तमान और विकसित हो रही नकदी स्थितियों की समीक्षा के बाद आरबीआई ने बुधवार को कहा कि वह 12 मार्च और 18 मार्च को 50,000 करोड़ रुपये की दो किस्तों में कुल एक लाख करोड़ रुपये की भारत सरकार की प्रतिभूतियों की ओएमओ (खुले बाजार संचालन) खरीद नीलामी आयोजित करेगा।
