जयपुर, 05 मार्च। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अटल विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के दस्तावेजांे का परीक्षण कर आवंटन सहमांगपत्र जारी किये जाने हेतु 06 व 07 मार्च, 2025 को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर को आयोजन किया जायेगा।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी दिनंाक 14.02.2025 को निकाली गई थी। जिसमें सफल आवंटियों को आवंटन सहमांगपत्र जारी किये जाने हेतु दिनांक 06.03.2025 व 07.03.2025 को प्रातः 10.00 बजे से नागरिक सेवा केन्द्र के हॉल में षिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सफल आवंटियों के दस्तावेज परीक्षण पष्चात् आवंटन सहमांगपत्र जारी किये जावेगें। योजना अटल विहार के समस्त सफल आवंटी आवेदन फॉर्म में अंकित विवरण अनुसार उक्त दिनांक को समस्त मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होवें।

Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप