Explore

Search

March 14, 2025 11:03 pm

ईथर भी उछला…….’डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद बिटकॉइन ने फिर भरी उड़ान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bitcoin: पिछले हफ्ते के निचले स्तर से बिटकॉइन करीब 20 पर्सेंट ऊपर था और कई अन्य क्रिप्टोकरेंसीज भी तेजी से बढ़ीं। बिटकॉइन में इस उड़ान के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ऐलान है, जिसमें उन्होंने एक नए अमेरिकी स्ट्रैटेजिक रिजर्व में शामिल करने की बात कही। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि जनवरी में डिजिटल एसेट्स पर उनके कार्यकारी आदेश से बिटकॉइन, ईथर, एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो जैसी क्रिप्टोकरेंसी का रिजर्व बनेगा। इन नामों की पहले घोषणा नहीं की गई थी।

उन्होंने रविवार को पोस्ट किया कि बिटकॉइन और ईथर इस रिजर्व का मुख्य हिस्सा होंगे। इस पोस्ट के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी शुक्रवार को नवंबर के निचले स्तर से 20% से अधिक ऊपर चली गई।

आप भी बंद कर दें नहाना तो क्या होगा…….’पांच साल से नहीं नहाया ये डॉक्टर, एक्सपेरीमेंट के लिए किया ऐसा……

सोलाना कॉइन (एसओएल) 24 फीसदी उछलकर 175.46 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि रात 8:55 बजे (आईएसटी) 141.47 डॉलर के स्तर पर था। एक्सआरपी टोकन (एक्सआरपी) लगभग 31 प्रतिशत बढ़कर 2.92 डॉलर हो गया, जबकि रात 8:55 बजे (आईएसटी) 2.23 डॉलर था। कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों से पता चला है कि एक्सआरपी टोकन बाद में कारोबार में 33.14 प्रतिशत बढ़कर 2.84 डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले दिन के स्तर की तुलना में था। कार्डानो टोकन (एडीए) 71 प्रतिशत बढ़कर 1.1 डॉलर हो गया, जबकि रात 8:55 बजे (आईएसटी) 0.64 डॉलर के पिछले स्तर की तुलना में।

ट्रंप के ऐलान से कीमत के साथ बढ़ी चिंता

ईजी मार्केट एनालिस्ट टोनी साइकमोर ने लिखा, “हालांकि, इस घोषणा ने कीमतों को काफी बढ़ा दिया है, लेकिन इसने चिंताओं को भी बढ़ा दिया है। रिजर्व में क्रिप्टोकरेंसी खरीद के लिए धन या तो अमेरिकी टैक्सपेयर्स से आ सकता है या फिर ये क्रिप्टोकरेंसी वे होंगी जो कानून प्रवर्तन कार्यवाहियों में जब्त की गई हैं। ”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर