Explore

Search

December 8, 2025 5:02 am

फाइनल में इन 2 खिलाड़ियों का रहा जलवा……’विदर्भ के सिर सजा रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से दो मार्च के बीच विदर्भ और केरल के बीच नागपुर में खेला गया. जहां विदर्भ की टीम खिताब उठाने में कामयाब रही. मैच का परिणाम पहली पारी के आधार पर निकाला गया. दरअसल, मैच के दौरान विदर्भ की टीम पहली पारी में 379/10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं केरल की टीम अपनी पहली पारी में 342/10 रनों पर ढेर हो गई थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर विदर्भ की टीम 37 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब हुई थी.

दूसरी पारी में भी विदर्भ के बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. नतीजन टीम 375/9 रन तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. वहीं दूसरी पारी में केरल की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद मैच का रिजल्ट पहली पारी के आधार पर निकाला गया. जहां विदर्भ की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. क्योंकि उन्होंने पहली पारी के आधार पर केरल के खिलाफ बढ़त हासिल की थी.

गर्भवती महिलाओं के लिए कोकून हॉस्पिटल, जयपुर में बेबी शॉवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दानिश मालेवार बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

फाइनल मुकाबले के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज दानिश मालेवार रहे. जिन्होंने दोनों पारियों में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतक और अर्धशतक लगाया. अपनी टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 285 गेंदों का सामना किया. इस बीच 53.68 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

वहीं दूसरी पारी में भी दानिश मालेवार ने अपना जबर्दस्त खेल दिखाया. इस बार वह 162 गेंदों का सामना करने में कामयाब रहे. इस बीच 45.06 की स्ट्राइक रेट से 73 रनों का योगदान दिया.

करुण नायर का भी चमका बल्ला 

फाइनल मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का भी बल्ला खूब चला. उन्होंने विदर्भ की तरफ से शिरकत करते हुए पहली पारी में 86, जबकि दूसरी पारी में 135 रन बनाए. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उन्हें एक बार फिर से इंटरनेशनल लेवल पर मौका मिल सकता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर