Explore

Search

March 13, 2025 10:19 am

Nitish Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार से पहले छोड़ा अपना पद…….’दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिहार की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा (Dilip Jaiswal Resigned) दे दिया है। नीतीश मंत्रिमंडल (Nitish Cabinet) विस्तार से पहले उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है। हालांकि वो बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कहा कि वह भाजपा के ‘एक नेता, एक पद’ नीति के अनुरूप नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे।

क्या शेख फाजिल के साथ प्यार के बंधन में है ईशा गुप्ता

आज शाम 4 बजे होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार

बता दें कि बिहार विधानसभा सत्र से पहले सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो आज शाम 4 बजे  मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। वहीं, वर्तमान में बिहार सरकार में कुल 30 मंत्री हैं, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं। बिहार विधानसभा की संरचना के अनुसार कैबिनेट में अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं, यानी अभी भी 6 पद खाली (Vacant Cabinet Positions) हैं। ऐसे में इन रिक्त पदों पर नए चेहरों की एंट्री तय मानी जा रही है।

सूत्रों की मानें तो इस बार के विस्तार में बीजेपी कोटे से 5 नए मंत्रियों (BJP Ministers in Bihar Cabinet) को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही 1-2 वर्तमान मंत्रियों की छुट्टी भी संभव है। बीजेपी नेताओं के अनुसार, वर्तमान में 30 सदस्यीय मंत्रिमंडल में बीजेपी के 15 मंत्री हैं, जिसमें दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर