PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भागलपुर से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात दी. पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 19वीं किस्त जारी की, जिससे 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना केंद्र सरकार की एक पहल है, जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में (₹2,000 प्रति किस्त) सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.
19वीं किस्त का पैसा किन किसानों को मिला?
- जिन किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक हैं.
- जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी कर ली है.
- योजना की योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले किसान.
- जिनका बैंक खाता एक्टिव और NPCI से जुड़ा हुआ है.
इन कारणों से नहीं मिला 19वीं किस्त का पैसा
अगर आपकी 19वीं किस्त की राशि अभी तक नहीं आई है, तो इसकी वजह निम्न हो सकती है:
- ई-केवाईसी अधूरी रह गई है – सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है.
- बैंक खाते में कोई समस्या – खाता निष्क्रिय होने या NPCI से लिंक न होने के कारण पैसा ट्रांसफर नहीं हो सकता.
- आधार कार्ड से खाता लिंक न होना – आधार से बैंक अकाउंट का लिंक होना जरूरी है.
- गलत दस्तावेज जमा करना – अगर कोई जानकारी गलत है, तो किस्त रुक सकती है.
- भूमि रिकॉर्ड में गड़बड़ी – योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनका नाम सही तरीके से भूमि रिकॉर्ड में दर्ज है.
19वीं किस्त का पैसा चेक करने के लिए करें ये स्टेप्स
अगर आपको ₹2,000 की राशि नहीं मिली है, तो आप इस प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- “Beneficiary Status” (लाभार्थी स्थिति) विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- कैप्चा कोड भरें और “Get Data” पर क्लिक करें.
- आपकी किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
किस्त न मिलने पर शिकायत कैसे करें?
अगर आपकी किस्त रुकी हुई है, तो आप इन माध्यमों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं:
