Stock Market LIVE Updates: शेयर बाजार में आज 25 फरवरी को हरियाली लौट आई है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार 5 दिनों की बिकवाली के बाद हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स करीब 230 अंकों की बढ़त के साथ 75650 के पास ट्रेड कर रहा. निफ्टी में 30 अंकों की उछाल है, जोकि 22600 के पास पहुंच गया है.
बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मीडिया, ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिल रही. वहीं, मेटल, FMCG और IT शेयरों में खरीदारी दर्ज की जा रही है. निफ्टी में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ टॉप गेनर है. भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व में भी 1-1% की बढ़त है. जबकि हिंडाल्को का शेयर करीब 4% टूट गया है, जोकि इंडेक्स में टॉप लूजर है.
इससे पहले शेयर बाजार में सोमवार को लगातार 5वें दिन कमजोरी दर्ज की गई. सेंसेक्स 856 अंक फिसलकर 74454 पर बंद हुआ. निफ्टी 242 अंक गिरकर 22553 पर बंद हुआ.
मुनमुन चक्रवर्ती ने दिग्गज गायक “उदित नारायण” पर गंभीर आरोप लगाए!






