विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में छह विकेट से जीत दिलाई. जहां दुनिया भर में विराट कोहली की इस शानदार बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है, वहीं विराट के इस शतक और उनके खास अंदाज को एक अनोखी तुलना फीफा से भी मिली.
पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!
फीफा ने विराट की तस्वीर साझा की
फीफा वर्ल्ड कप ने भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पुर्तगाल के फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ ‘उत्सव’ के लिए सराहा. फीफा वर्ल्ड कप ने अपने सोशल मीडिया पर विराट और रोनाल्डो की साथ में तस्वीर साझा की. दिलचस्प बात यह है कि रोनाल्डो विराट कोहली के पसंदीदा फुटबॉलर हैं. लोग बात भी करते हैं कि जैसे रोनाल्डो दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर हैं वैसे ही विराट कोहली न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ बड़े रिकाॅर्ड्स
विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाकर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई. इस पारी के दौरान, कोहली ने 287वीं पारी में 14,000 वनडे रन का आंकड़ा भी पूरा किया और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने. इसके अलावा, कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया, वह पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में शतक लगाया है.




