Explore

Search

January 17, 2026 5:24 am

उसी ने कर दी अनहोनी की भविष्यवाणी…….’टीम इंडिया हो जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, विराट ने जिसे अपनी खास चीज गिफ्ट में दी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है. उसे ग्रुप स्टेज से ही घर वापस लौटना पड़ सकता है. जी नहीं, ऐसी अनहोनी का दावा हम नहीं कर रहे बल्कि ये भविष्यवाणी उस शख्स ने की है, जिसे विराट कोहली अपनी खास चीज तोहफे में दे चुके हैं. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की. बाएं हाथ के पूर्व पेसर ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने जैसी अनहोनी की आशंका जताई है. अपनी इस आशंका के पीछे की आमिर ने वजह भी बताई है.

बेहद दौलतमंद ये खानदानी परिवार, रोजाना 27 करोड़ कर देता है दान…….’कौन है भारत का सबसे अमीर मुस्लिम बिजनेसमैन…..

सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी टीम इंडिया- आमिर

मोहम्मद आमिर वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2016 T20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने अपना बल्ला गिफ्ट किया था. लेकिन, फिलहाल उन्हें नहीं लगता कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच रही है. आमिर ने कहा कि भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है और उन्हें लगता है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही उसे वहां हराने में कामयाब रहेंगे. अब अगर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने अगले दोनों मैच हार जाएगी तो भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है.

दुबई के रिकॉर्ड आमिर की बातों से मेल नहीं खाते

आमिर को लगता है कि दुबई में टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हरा सकती है. लेकिन, क्या दुबई के आंकड़े उनकी कही बातों से मेल खाते है? शायद नहीं. क्योंकि, आंकड़ों के मुताबिक दुबई में भारत और न्यूजीलैंड का वनडे मैच दुबई में अभी तक हुआ ही नहीं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत दुबई में 2 वनडे खेल चुका है और उसमें उसकी जीत रा प्रतिशत 100 का रहा है. मतलब उसने दोनों मुकाबले जीते हैं.

अब सवाल है कि जिस मैदान पर पाकिस्तान ने आज तक कोई वनडे मुकाबले भारत के खिलाफ जीता ही नहीं, वहां आमिर ने ये कैसे कह दिया कि वो हरा देगा.वो भी तब जब पाकिस्तानी टीम पर मुकाबले में दोहरा प्रेशर होगा. एक तो भारत के टकराने का और दूसरा खुद को हराने से भी बचाने का, ताकि टूर्नामेंट में उम्मीदें बची रहें.

आकिब जावेद ने क्या कहा?

आकिब जावेद को भी हालांकि लगता है कि टीम इंडिया ने भले ही दुबई में वनडे जीते हों मगर उसे कोई ज्यादा लाभ नहीं होगा. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि पाक खिलाड़ियों के पास PSL में दुबई में खेलने का अनुभव रहा है. लिहाजा, ये नहीं कह सकते कि दुबई की कंडीशन का फायदा पाकिस्तानी खिलाडियों को नहीं मिलेगा. उन्होंने भारत को हराने का दम भरा है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर