Explore

Search

February 23, 2025 10:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

JK: जम्मू में कई जगह सर्च ऑपरेशन……’पुंछ में लैंडमाइन ब्लास्ट, 1 जवान घायल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक सुरंग में बारूद की वजह से विस्फोट भयंकर विस्फोट हो गया. नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का जवान घायल हो गया. इस घटना में सेना का जवान घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया. सुरक्षा बलों ने जम्मू में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया.

सुरक्षा बलों ने जम्मू क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है. कुछ हिस्सों में संदिग्ध गतिविधियों के बाद और अन्य स्थानों पर क्षेत्र वर्चस्व अभ्यास के तहत अभियान शुरू किया गया. आतंकवादियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हुआ है. पुंछ और राजौरी के जुड़वां सीमावर्ती जिलों, उधमपुर-कठुआ बेल्ट के ऊंचे इलाकों, पहाड़ी डोडा और किश्तवाड़ और जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास के जंगलों में अभियान चलाए जा रहे थे.

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

इन जगहों पर चलाया सुरक्षा अभियान

सुरक्षा बलों ने मंडी के मोहल्ला कस्बा, अल्लापीर और जालियां तथा पुंछ के मनकोट और डेरा की गली तथा आस-पास के इलाकों के अलावा राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर के कुछ हिस्सों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.

पुंछ-राजौरी में 13 स्थानों और उधमपुर, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़ और डोडा जिलों के ऊंचे इलाकों में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें खदेरन जंगल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में केरी, भट्टल और आस-पास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पाकिस्तान की ओर से की जा रही साजिश

पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ समय से लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. 14 फरवरी को जम्मू के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा को पार करने की कोशिश की गई थी. पाकिस्तान के सैनिकों की ओर से स्नाइपर से दागी गई. इस घटना में भी गोली लगने से एक भारतीय जवान घायल हो गया था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर