Explore

Search

November 14, 2025 10:36 am

पढ़ें पूरी डिटेल्स: LIC लेकर आया ‘स्मार्ट’ पेंशन स्कीम, सिर्फ एक बार करना होगा प्रीमियम भुगतान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एकल प्रीमियम वाली ‘स्मार्ट’ पेंशन स्कीम शुरू की है। यह स्कीम एक व्यक्ति के साथ ही संयुक्त रूप से पेंशन के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराती है। वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने इस योजना को पेश किया। इस मौके पर वित्त मंत्रालय और एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि पॉलिसी की शर्तों के अनुसार आंशिक या पूर्ण निकासी के लिए कई नकदी विकल्प उपलब्ध हैं। पेंशन योजना के तहत न्यूनतम खरीद मूल्य एक लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि इस नई पेंशन स्कीम के बारे में सबकुछ।

अनु सिंह चौधरी ने ओटीटी दिग्गजों पर लेखक को नजरअंदाज करने पर फटकार लगाई

एलआईसी स्मार्ट पेंशन योजना का डिटेल्स 
  • न्यूनतम खरीद मूल्य* = रु.1,00,000/-
  • अधिकतम खरीद मूल्य= कोई सीमा नहीं (हालांकि, अधिकतम खरीद मूल्य बोर्ड द्वारा अनुमोदित अंडरराइटिंग नीति के अनुसार स्वीकृति के अधीन होगा)
  •  न्यूनतम एन्युटी = न्यूनतम एन्युटी राशियां इस प्रकार हैं: 1,000 रुपये प्रति माह, 3,000 रुपये प्रति तिमाही, 6,000 रुपये प्रति छमाही और 12,000 प्रति वर्ष, जो वार्षिकी भुगतान के चुने गए तरीके पर निर्भर करता है।
  • अधिकतम एन्युटी= कोई सीमा नहीं
  • प्रीमियम भुगतान का तरीका = सिंगल प्रीमियम
पेंशन स्कीम की मुख्य विशेषताएं:
  • एकल प्रीमियम, एन्युटी योजना
  • ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप वार्षिकी विकल्पों की विस्तृत श्रृंखला
  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और प्रवेश के समय अधिकतम आयु वार्षिकी विकल्प के आधार पर 65 से 100 वर्ष तक भिन्न
  • सिंगल एन्युटी प्लान और ज्वाइंट एन्युटी प्लान विकल्पों में से चुनने की सुविधा
  • मौजूदा पॉलिसीधारक और मृतक पॉलिसीधारक के नॉमिनी/लाभार्थी के लिए बढ़ी हुई वार्षिकी दर से प्रोत्साहन
  • पॉलिसी की शर्तों के अनुसार आंशिक/पूर्ण निकासी के लिए कई लिक्विडिटी विकल्प उपलब्ध हैं
  • न्यूनतम खरीद मूल्य 1,00,000/- रुपये है, जिसमें उच्च खरीद मूल्य के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं
  • वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक रूप से एन्युटी भुगतान के विकल्प
  • एन्युटी भुगतान के चुने गए तरीके के अनुसार वार्षिकी किस्त की गणना की जाएगी।
  • एनपीएस सब्सक्राइबर द्वारा तत्काल एन्युटी लेने का विकल्प एक विशेष विशेषता है
  • इस स्कीम के तहत विकलांग व्यक्ति (दिव्यांगजन) के जीवन के लाभ के लिए योजना लेने का विकल्प उपलब्ध है
  • इस योजना को www.licindia.in पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है
  • पॉलिसी ऋण पॉलिसी के पूरा होने के तीन महीने बाद (यानी पॉलिसी जारी करने की तारीख से 3 महीने) या फ्री लुक अवधि की समाप्ति के बाद किसी भी समय निर्दिष्ट एन्युटी विकल्पों के तहत अनुमति दी जाएगी।
क्या होता है एन्युटी प्लान?

एन्युटी प्लान्स, रिटायरमेंट प्लान्स होते हैं, जिनकी मदद से आप अपने रिटायरमेंट के वर्षों के दौरान प्लान में पिछले कुछ वर्षों में या लमसम राशि के रूप में निवेश करने के बाद रेगुलर इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर