Explore

Search

July 1, 2025 7:53 pm

जयपुर कल्चरल सोसायटी द्वारा “हजारों ख्वाहिशें ऐसी” ग़ज़ल संध्या का आयोजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। नई-नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए जाने जाने वाली जयपुर कल्चरल सोसायटी द्वारा जल्द ही एक ग़ज़ल संध्या हजारों ख्वाहिशें ऐसी का आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर शहर के कागोत फूड एंड कैफे में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ अभिनेत्री और नृत्य गुरु उषा श्री के कर कमलों से पोस्टर का विमोचन किया गया। उषा श्री ने कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएँ दी। जयपुर कल्चरल सोसायटी की अध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक कंचन आनंद ने बताया कि हजारों ख्वाहिशें ऐसी ग़ज़ल संध्या सोसायटी के फाउंडर स्वर्गीय आनंद कुमार गंगवारजी की याद में आयोजित की जा रही है। यह ग़ज़ल संध्या जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में 9 मार्च को शाम 6 बजे से आयोजित की जाएगी। शहर के
मशहूर सिंगर्स द्वारा गजलें प्रस्तुत की जाएगी। म्यूजिक डायरेक्टर निशांत तिवारी और पवन डांगी रहेंगे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट दामोदर तोषनीवाल, केके पारीक, सोना बवेजा, इशिता भटनागर, बसंत कांवट, नवल डांगी मौजूद रहे। वहीं प्रियंका गौड़, अंजली वर्मा, रेखा रावत, रीता माथुर, मोहित माथुर, मधु नायक, विनीत उपाध्याय, डीपी माथुर, अंबे माथुर, रणवीर, डॉ. रवि शंकर, मनोज शर्मा, राजेंद्र कुमार मित्तल सहित कई सिंगर भी मौजूद रहे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर