Explore

Search

November 13, 2025 11:47 pm

एलजी सक्सेना क्यों नहीं…….’दिल्ली में अगले CM की नियुक्ति मुर्मू क्यों करेंगी….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत दिया है. इसके साथ ही 10 साल से ज्यादा की आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. BJP को 48 सीट मिली है. वहीं AAP ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. अब दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे इस सवाल के जवाब ढूंढ़े जा रहै हैं.

दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. अब सवाल है कि दिल्ली के अगले सीएम की नियुक्ति एलजी विनय कुमार सक्सेना क्यों नहीं करेंगे. आइए इस खबर में इसका जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं.

Cloves Benefits & Disadvantages: जानिए कौन हैं ये लोग……’लौंग सर्दियों के लिए है फायदेमंद पर इन लोगों के लिए हानिकारक……

क्यों दिल्ली में राष्ट्रपति करते हैं CM की नियुक्ति?

पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण दिल्ली को मुख्यमंत्री के नाम पर राष्ट्रपति की मंजूरी की आवश्यकता है. दिल्ली में मुख्यमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. हालांकि, दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है, इसलिए यहां के मुख्यमंत्री की नियुक्ति में कुछ विशेष प्रक्रियाएं शामिल होती हैं.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया, “एक बार जब पार्टी सीएम के लिए नाम तय कर लेती है, तो राष्ट्रपति मुर्मू, उपराज्यपाल की सलाह पर सीएम की नियुक्ति करेंगे. जिनकी मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से विधानसभा के प्रति उत्तरदायी होती है. इस प्रक्रिया में समय (2-3 दिन) लगेगा.”

शपथग्रहण में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

सूत्र ने कहा, “इसके अलावा, अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ही शपथ ग्रहण समारोह में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. यह देखते हुए कि प्रधानमंत्री 12-13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए अमेरिका जाने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह 15 फरवरी के बाद होने की संभावना है, जब तक कि अगले 1-2 दिनों में सब कुछ तय नहीं हो जाता.”

देजहां तक ​​सीएम के नाम का सवाल है, बीजेपी जाति, अनुभव और राजनीतिक रणनीति के बीच संतुलन बनाते हुए किसी सरप्राइज कैंडिडेट को चुनने की संभावना है. पार्टी के एक सूत्र ने कहा, “इन चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया है कि बीजेपी के पारंपरिक वोट बैंक-पंजाबी, बनिया, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग और अन्य-ने हमें बड़ी संख्या में वोट दिया है. नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में सात सीटें जीतना भी दिखाता है कि लोगों ने हम पर भरोसा जताया है. पार्टी इन सभी कारकों पर विचार करने के बाद ही किसी नाम को अंतिम रूप देगी.”

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर